बेटा ने इंग्लैंड से आकर रची थी ऐसी साज़िश, देखकर कांप जाएगी आपकी भी रूह

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 06:12 PM (IST)

नारी डेस्क : यमुनानगर, 12 जनवरी 2026: थाना साढौरा क्षेत्र के गांव श्यामपुर में सरपंच की पत्नी बलजिन्द्र कौर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतका के अपने बेटे गोमित राठी और उसके साथी पंकज ने मिलकर की थी।

हत्या का रहस्य और योजना

पुलिस के अनुसार, गोमित राठी और उसकी मां के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। विवाद के कारण लगभग दो साल पहले गोमित को इंग्लैंड भेज दिया गया था, लेकिन तनाव बरकरार रहा। जांच में यह भी पता चला कि गोमित 18 दिसंबर 2025 को बिना किसी को बताए इंग्लैंड से भारत लौट आया। उसकी गुप्त वापसी की जानकारी केवल उसके साथी पंकज को थी।

यें भी पढ़ें : भूलकर भी चेहरे पर न लगाएं किचन की ये 3 चीजें, नहीं तो हो सकता है नुकसान

 

24 दिसंबर की रात गोमित ने पशु घर में छिपकर अपनी मां पर हमला किया। उसने चोट मारकर और गला दबाकर हत्या की और शव को पानी की हौदी में फेंककर मामले को संदिग्ध स्थिति में दिखाने की कोशिश की।

गिरफ्तारी और रिमांड

अपराध शाखा-2 यमुनानगर की टीम ने गोमित राठी और पंकज को गिरफ्तार किया। दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। डीएसपी (DSP) ने बताया कि रिमांड में आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त साधनों की बरामदगी की जाएगी। सभी पहलुओं की जांच जारी है।

यें भी पढ़ें : ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक NBA मैच में गूंजा, अमेरिकी स्टेडियम में दिखा देसी तड़का


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static