मुनव्वर फारूकी की मुश्किलें बढ़ीं, शो ''हफ्ता वसूली'' पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 04:55 PM (IST)

 नारी डेस्क: स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो ‘हफ्ता वसूली’ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शो में अश्लीलता फैलाने के साथ-साथ धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। शिकायतकर्ता एडवोकेट अमिता सचदेव ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत में क्या कहा गया?

एडवोकेट अमिता सचदेव ने अपनी शिकायत में मुनव्वर फारूकी के शो 'हफ्ता वसूली' को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस शो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है और यह कई धर्मों का अपमान कर रहा है। इसके अलावा, शिकायत में यह भी कहा गया कि इस शो ने सांस्कृतिक मूल्यों का उल्लंघन किया है और यह समाज और विशेष रूप से युवा पीढ़ी के मानसिकता को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने इस मामले में आईपीसी की धारा 196, 299 और 353 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

PunjabKesari

शिकायत ई-मेल और स्पीड पोस्ट के माध्यम से की गई

अमिता सचदेव ने इस शिकायत को ई-मेल के जरिए दिल्ली पुलिस को भेजा है और उन्होंने इसकी हार्ड कॉपी सोमवार को स्पीड-पोस्ट के माध्यम से भेजने की बात कही। अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो अमिता सचदेव ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी है।

PunjabKesari

मुनव्वर फारूकी का पूर्व विवाद

यह पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी विवादों में घिरे हैं। इससे पहले, 2022 में उन्होंने एक कॉमेडी शो के दौरान कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर देशभर में आक्रोश देखने को मिला था। इस विवाद के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। मुनव्वर ने ‘लॉकअप’ और ‘बिग बॉस 17’ जैसे बड़े रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया था और इन शोज के विजेता बने थे, लेकिन उनके विवादों ने हमेशा उन्हें चर्चा में बनाए रखा है।

आगे की कार्रवाई

अब देखने वाली बात यह होगी कि दिल्ली पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी कार्रवाई करती है और क्या मुनव्वर फारूकी के खिलाफ कोई कानूनी कदम उठाया जाता है। फिलहाल, यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की नजरें अब इस पर टिकी हैं।
 
 

 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static