ढीली त्वचा में आएगी कसावट, सिर्फ 1 बार लगाएं मुलेठी से बना फेसपैक
punjabkesari.in Saturday, Aug 21, 2021 - 01:51 PM (IST)
झुर्रियां, झाइयां, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं जहां पहले सिर्फ बढ़ती उम्र में देखने को मिलती थी वहीं आजकल ये प्रॉब्लम्स लड़कियों को असमय ही हो रही हैं। हालांकि लड़कियां इससे बचने या दूर करने के लिए महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको मुलेठी के फैस पैक के बारे में बताएंगे, जिससे ढीली पड़r त्वचा में कसावट आएगी और झुर्रियों की समस्या से भी राहत मिलेगी।
मुलेठी फेस पैक
सामग्री-
मुलेठी पाउडर- 2 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
गुलाबजल
बनाने और लगाने का तरीका
इस फेसपैक के लिए तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं और सूखने पर पानी से धो लें। हफ्ते में 1 बार इस फेसपैक का इस्तेमाल करें।
मुलेठी फेसपैक लगाने के फायदे
मुलेठी में विटामिन, मिनरल्स, एंटी- ऑक्सीडेंट गुण उचित मात्रा में पाएं जाते है। यह त्वचा को गहराई से पोषण देने के साथ उसे कोमलता से साफ करती है। ऐसे में स्किन पर जमा गंदगी गहराई से साफ हो चेहरे पर नेचुरली ग्लो आता है। यह फेसपैक स्किन पोर्स को साफ करने के साथ सनटैन से झुलसी स्किन को भी सही करने में मदद मिलती है। इस फेसपैक को लगाने से पिंपल्स, दाग-धब्बे, झुर्रियां दूर होती है और स्किन जवां नजर आती है।