Mukesh Ambani के खूबसूरत महल 'Antillia' में 1 महीने में आता है इतना बिल! स्टाफ को देते इतनी Salary
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:22 PM (IST)
नारी डेस्कः अंबानी इस समय खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। पहले शादी और अब ओलंपिक गेम्स में नीता मुकेश अपने परिवार के साथ नजर आए। अनंत-राधिका की शादी के तो अभी तक चर्चे हो रहे हैं। हर चीज ही बहुत खास थी और उन खास चीजों में मुकेश अंबानी का महल-नुमा घर एंटीलिया भी शामिल है। इतना आलीशान घर जिसे दुनिया के सबसे बड़े और महंगे घरों में शामिल किया जाता है। मुकेश अंबानी के इस घर में कई सुविधाएं मौजूद हैं। 27 मंजिला इस बिल्डिंग में 50 सीटर थिएटर, 9 बड़े लिफ्ट,स्विमिंग फुल, 3 हेलीपैड और 160 से ज्यादा गाड़ियों के लिए पार्किंग मौजूद है और इस घर की देखभाल करने में 600 से ज्यादा का स्टाफ है। माली से लेकर कुक, प्लंबर से लेकर इलेक्ट्रिशियन तक यहां काम करने वाले कई लोग शामिल हैं।
अंबानी हाउस में लगभग 70 लाख रुपये बिजली का बिल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘एंटीलिया’ के रख-रखाव के लिए हर महीने 2.5 करोड़ रुपए लगते हैं और एक रिपोर्ट की मानें तो जितना मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में बिजली की खपत होती है। उस खपत में मुंबई में रहने वाले लगभग 7,000 तक मिडिल क्लास फैमली की कुल बिजली खपत है। अब आप सोच रहे होंगे कि मुकेश अंबानी के घर बिजली का बिल कितना आता होगा तो चलिए आपको इसके बारे में ही बताते हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश और नीता अंबानी के घर एंटीलिया में एक महीने में लगभग 6,37,240 यूनिट बिजली इस्तेमाल होती है। एंटीलिया के सभी कमरे सभी सुविधाओं से लैस है, एक कमरे का औसत बिजली लगभग 300 यूनिट आता है। इतनी बिजली खपत में अंबानी हाउस में लगभग 70 लाख रुपये बिल आया था।
स्टाफ को मोटी सैलरी देते हैं मुकेश अंबानी
यहां काम करने वाले स्टाफ को भी मुकेश अंबानी मोटी सैलरी देते हैं। खबरों के मुताबिक, कर्मचारियों को लगभग 2 लाख रुपये प्रतिमाह दिया जाता है। घर में प्लंबर को भी लगभग 1.5 से 2 लाख प्रतिमाह सैलरी दी जाती है। सैलरी के अलावा कई तरह के अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल अलाउंस , बच्चों के लिए एजुकेशन अलाउंस भी मिलता है। इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी के एंटीलिया में काम करने के लिए कर्मचारी को कई तरह के सवालों का जवाब भी देना होता है। पूरे टेस्ट क्लीयर करने के बाद ही उन्हें यहां जॉब मिलती है। कहा ये भी जाता है कि यहा काम करने वाले लोगों के बच्चे भी विदेश में पड़ते हैं।
दुनिया का सबसे लंबा घर है एंटीलिया
एंटीलिया की एक और खास बात है कि यह दुनिया का सबसे लंबा घर है, जिसमें केवल एक ही परिवार रहता है। खबरों के मुताबिक, इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर है। एंटीलिया का निर्माण 2004 में शुरू हुआ था और इस 27 फ्लोर वाली विशाल हवेली को पूरा होने में लगभग 6 साल का समय लगा था। ये 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसे बनाने के लिए लगभग 11 से 15 हजार करोड़ रुपये की लागत आई थी। 27 फ्लोर की इस इमारत की छतें सामान्य से 3 गुणा ऊंची है। एंटीलिया करीब 48 हजार स्क्वेयर फीट एरिया में फैला हुआ है, जो 1 एकड़ से भी ज्यादा जगह घेरे हुए है।
एंटीलिया को अमेरिकन आर्किटेक्चर फर्म पर्किन्स और विल एंड हिर्स्च बेडनर एसोसिएट की मदद से डिजाइन किया गया था। एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर के एक ट्वीप के नाम पर रखा गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 8 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप को भी सहन कर सकता है। कर्मचारियों को भी 7 स्टार जैसी सुविधाएं मिली हैं। एंटीलिया ऐसा इकलौता घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं। गर्मी से बचने के लिए इस घर में आइस रूम भी बनाया गया है। हर फ्लोर का इंटीरियर अलग-अलग है। एंटीलिया हाउस अपने आप में ही एक अजूबा है। घर अंदर से कैसे दिखता है ये देखने का सपना ही बहुत से लोगों का होगा। क्या आप भी एंटीलिया हाउस के अंदर का नजारा देखना चाहते हैं। कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।