Mrunal Thakur की सुपर फिट बॉडी का राज, Strict Diet के साथ- साथ इन चीजों पर भी करती हैं भरोसा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 11:11 AM (IST)
जब भी हम किसी सेलेब्स को देखते है तो मन में यही सवाल आते हैं कि वह अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए क्या-क्या करते हैं। अब अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को ही देख लीजिए उनकी सुपर फिट बॉडी का हर कोई दीवाना है। अगर आप भी उनके जैसी बॉडी पाने की इच्छा रखती हैं तो बता दें कि वह अपनी डाइट को लेकर काफी सख्त हैं। चलिए जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं अभिनेत्री की परफेक्ट फिगर का क्या है राज।
हैवी एक्सरसाइज और योग पर करती हैं भरोसा
वैसे तो मृणाल रेगुलर अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट का वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह हैवी एक्सरसाइज के साथ-साथ योग पर भी भरोसा करती हैं। अदाकारा का कहना है कि उनका फिटनेस मंत्रा सिंपल और इफेक्टिव हैं। वो हर दिन छोटे-छोटे कदम उठाने में यकीन रखती हैं। इतना ही नहीं वह रोजाना दिनभर में 8 गिलास उबला हुआ पानी पीती हैं। यह उनकी बॉडी और स्किन दोनों को हेल्दी रखता है।
फिटनेस को दी हमेशा इंपॉर्टेंस
मृणाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि- मेरे लिए फिटनेस हमेशा से ही इंपॉर्टेंट रहा है, मैंने एक्सरसाइज करना बहुत पहले शुरू कर दिया था लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद मुझे ये लगने लगा कि फिटनेस जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी है। मुझे हमेशा मेरे को-स्टार्स ने फिटनेस और हेल्थ के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। फिट होने से आप सारे प्रॉब्लम्स से लड़ सकते हैं।
सप्लीमेंट्स में यकीन नहीं करती मृणाल
मृणाल का मनना है कि फिटनेस रातों रात हासिल नहीं की जा सकती, इसके लिए मेहनत और कोशिश दोनाें की जरूरत होती है। उनका कहना है कि वह हमेशा से ही एक संतुलित भोजन करना पसंद करती हैं। मृणाल ने बताया था कि वह सप्लीमेंट्स में यकीन नहीं रखती हैं, उनका फोकस योग और एक्सरसाइज पर है। उन्होंने यह भी बताया कि वह भोजन के बीच में खाने के लिए नट्स, ओट्स कुकीज, कद्दू के बीज और स्प्राउट हमेशा अपने साथ रखती हैं।
स्ट्रिक्ट डाइट को छोड़कर खा लेती है ये चीजें
इसके अलावा ग्रिल्ड सब्जियां, मछली, ब्राउन ब्रेड, फल और अंडे उनकी डाइट का हिस्सा हैं। वह जितना हो सके जंक फूड , कार्बोहाइड्रेट और चीनी से दूर रहती हैं। बता दें कि मृणाल खाने की बेहद शौकीन हैं, इसलिए कभी-कभी वह अपनी स्ट्रिक्ट डाइट को छोड़कर पिज्जा , मोमो, डेजर्ट और पास्ता खाती हैं।