बच्चे की जान बचाने के लिए सांड से भिड़ गई मां, वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:31 PM (IST)

नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें हम मां की ममता और साहस को देखने के लिए मजबूर होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद की जान को जोखिम में डाल देती है। इस वीडियो में एक मां एक खतरनाक सांड से भिड़ जाती है, ताकि वह अपने बच्चे को बचा सके।
कैसे हुआ ये खतरनाक हमला?
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ सड़क पर जा रही होती है। तभी अचानक सामने से एक सांड आ जाता है और बिना किसी चेतावनी के महिला और उसके बच्चे पर हमला कर देता है। सांड के इस अचानक हमले से महिला डर जाती है, लेकिन वह तुरंत अपने बच्चे को लेकर सड़क के किनारे की ओर भाग जाती है।
सांड महिला और बच्चे का पीछा नहीं छोड़ता और फिर से हमला करता है। इस स्थिति में, महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद सामने आ जाती है और सांड के सामने खड़ी हो जाती है। सांड कई बार अपनी सींगों से हमला करता है और महिला को उठाकर बुरी तरह से पटक देता है। इस खतरनाक हमले के बावजूद, महिला पूरी तरह से शांत रहती है और अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश करती है।
आखिरकार, लोग आकर मदद करते हैं
इतने में आसपास से कुछ लोग दौड़ते हुए आते हैं और महिला को बचाने के लिए सांड से लड़ने की कोशिश करते हैं। इन लोगों की मदद से सांड आखिरकार डरकर वहां से भाग जाता है। इस तरह महिला और उसके बच्चे की जान बच जाती है, और उनकी साहसिक कार्रवाई ने सभी को हैरान कर दिया।
ये भी पढ़े: Kangana Ranaut पाकिस्तानी गाने पर रील बनाने के बाद हुईं ट्रोल, फैंस ने दिया जमकर समर्थन
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह दिल दहला देने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर @anita_suresh_sharma नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "इसलिए मां को योद्धा कहते हैं। उसका मुकाबला दुनिया की कोई ताकत नहीं कर सकती, वह अपने बच्चों के लिए यमराज से भी लड़ जाए। सभी माताओं को प्रणाम।"
वीडियो की जबरदस्त वायरलता और प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे 19 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं, जिनमें हर कोई मां के साहस और ममता की सराहना कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, "मां तो मां होती है।" जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, "इसलिए मां को योद्धा बोलते हैं।"
इस वीडियो को देखकर सभी लोग मां के अदम्य साहस और ममता को सलाम कर रहे हैं। हर एक कमेंट में यही देखा जा रहा है कि कैसे एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी खतरे से नहीं डरती और पूरी ताकत से संघर्ष करती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर मां की शक्ति और प्यार को फिर से महसूस कर रहे हैं।