मोनालिसा को स्टार बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी, लगे गंभीर आरोप
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:57 PM (IST)

नारी डेस्क: मोनालिसा को स्टार बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा को गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टर पर एक महिला के साथ रेप, मारपीट, गर्भपात करने और धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस गिरफ्तारी ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी है, क्योंकि सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। क्या है पूरा मामला? जानिए इस लेख में।
कौन हैं डायरेक्टर सनोज मिश्रा?
सनोज मिश्रा एक फिल्म डायरेक्टर हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा को मुंबई लाकर फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन अब वे एक गंभीर आपराधिक मामले में फंस गए हैं।
कैसे शुरू हुआ मामला?
झांसी की रहने वाली एक लड़की, जो हीरोइन बनना चाहती थी, साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए सनोज मिश्रा के संपर्क में आई। कुछ समय बाद, 17 जून 2021 को डायरेक्टर ने उसे झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। लड़की ने पहले मिलने से इनकार कर दिया, लेकिन जब डायरेक्टर ने आत्महत्या की धमकी दी, तो वह डरकर मिलने आ गई।
ये भी पढ़ें: नवरात्र के पहले दिन हुई मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रही पीड़िता
लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 4 साल से सनोज मिश्रा के साथ मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थी। इस दौरान, डायरेक्टर ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और शादी का वादा किया। पीड़िता का आरोप है कि डायरेक्टर ने उसे तीन बार जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया। 18 फरवरी 2025 को, सनोज उसे एक होटल में ले गए, जहां उन्होंने फिर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से इनकार कर दिया।
महिला ने दर्ज करवाई शिकायत
6 मार्च 2024 को 28 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एफआईआर में बलात्कार, मारपीट, गर्भपात करवाने और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।डायरेक्टर ने दिल्ली हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद, दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गर्भपात से जुड़े मेडिकल दस्तावेज भी जुटा लिए हैं। अब डायरेक्टर पर लगे आरोपों की पूरी जांच की जा रही है।