SSR Case: बीजेपी विधायक ने गृहमंत्री से की CBI जांच की मांग, बोले- पुलिस लीपापोती कर रही
punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 11:41 AM (IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन उनके सुसाइड केस को लेकर सीबीआई की किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई है। इंडस्ट्री के कई स्टार्स, फैंस और कई नेता भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी बीच बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
जांच सीबीआई को सौंपने का किया अनुरोध
उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एक्टर के दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। नंद किशोर ने अमित शाह को लिखे पत्र को अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। साथ ही उन्होंने एकसाथ तीन ट्वीट किए। पहला ट्वीट कर लिखा, 'मामले में मा. गृह मंत्री अमित शाह जी व @OfficeofUT को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जांच सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया। बॉलीवुड माफियाओं, नेपोटिज़्म एवं अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ ने हमेशा गांव-देहात से आने वाले प्रतिभावान कलाकारों, गुलशन कुमार जैसों की हत्या की है।'
1 महीने के बाद भी खाली हाथ बैठी पुलिस
दूसरा ट्वीट कर लिखा, 'वर्तमान में महाराष्ट्र में राष्ट्रविरोधी सरकार है जिनके कार्यकाल में फ़िल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड माफियाओं और अंडरवर्ल्ड की जागीर बना दी गई थी जिसे पिछली भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया था। 1 महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।'
हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश
तीसरा ट्वीट कर लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत मामले में पुलिस लीपापोती कर रही है, हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में जरूरी है कि सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों समर्थकों और उनके परिजनों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच CBI को सौंपी जाए।'
बता दें नंद किशोर से पहले पप्पू यादव ने भी अमिता शाह को इस मामले में सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद उनके पत्र के जवाब में अमित शाह ने कहा था कि उनके पत्र को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया है।