Mixed Sauce Pasta खाकर हो जाएगी तबीयत खुश, इसका टेस्ट बना लेगा दीवाना

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 03:14 PM (IST)

पास्ता एक इटालियन डिश है लेकिन आज के समय में ऐसा कौई देश नहीं है जहां इसका सेवन पसंद नहीं किया जाता। पास्ता बड़ों से लेकर बच्चों तक को बेहद पसंद होता है। सिर्फ इसके नाम से ही हर किसी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। ऐसे में हम आपके लिए आज मिक्स सॉस पास्ता की बेहद आसान और टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं। इसका स्वाद आपको यकीनन बेहद पसंद आने वाला है।

PunjabKesari

सामग्री 

150 ग्राम पास्ता
1 बड़ा और बारीक कटा टमाटर
2 बड़े और बारीक कटे प्याज
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
आधा छोटा कप टमाटर की प्यूरी
आधा छोटा कप क्रीम
2 कटी हुई शिमला मिर्च
2 चम्मच बटर
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच ऑरेगैनो
1 चम्मच चिली फ्लेक्स

PunjabKesari

विधि 

- सबसे पहले एक पैन लें और उसमें पानी, 2 चुटकी नमक डालें और पास्ता बॉयल कर लें।
- इसमें जरा सा तेल डाल सकते हैं ताकि ये चिपके नहीं। पास्ता इतना ही पकाना है जितने में वो घुटे नहीं।
- अब इसमें से पानी निकाल दें। इसके बाद एक पैन को गैस पर रखें और उसमें बटर डालें।
- इसके बाद इसमें लहसुन का पेस्ट डाल दें। फिर इसमें बारीक कटे प्याज और शिमला मिर्च डालें।
- इसके बाद इसमें टमाटर डालें। चाहें तो मनपसंद सब्जियां भी डाल सकते हैं।
- इसमें स्वीट कॉर्न भी डाले जा सकते हैं। इसके बाद इन सब्जियों को पकने दें।
- अब इसमें टमाटर की प्यूरी डाल दें और मिक्स करें। अब इसमें नमक और चिली फ्लेक्स डालें।
- अगर चिली फ्लेक्स घर पर न हों तो आप लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं। इसकी आंच सिम पर कर दें।
- दूसरी तरफ एक पैन में व्हाइट सॉस तैयार करें। उसके लिए एक पैन में बटर डालें।
- उसमें बारीक कटा लहसुन या उनका पेस्ट डालें। अब उसमें थोड़ा सी मैदा मिलाएं।
- इसमें ऑरेगैनो, नमक और काली मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Manpreet Kaur

Related News

static