मिष्टी चक्रवर्ती को दी लोगों ने श्रद्धांजलि, एक्ट्रेस बोलीं- मैं अभी जिंदा हूं

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 02:41 PM (IST)

बीते दिनों हुए बंगाली और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने मिष्टी मुखर्जी की जगह एक्ट्रेस और माॅडल मिष्टी चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दे डाली। जिसके बाद एक्ट्रेस ने रिएक्शन देते हुए कहा कि वह अभी जिंदा है। 

PunjabKesari

मिष्टी चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज मेरी मृत्यु हो गई है। ईश्वर की कृपा से मैं जिंदा हूं और स्वस्थ हूं। मुझे अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। मिष्टी ने इसके साथ ही फेक रिपोर्ट का एक स्क्रीनशाॅट भी शेयर किया है।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

According to few #mediareports i died today 🤣🤣🤣🤣 by god’s #grace iam hale and hearty and have a long way to go guys ..... #fakenews @thetribunechd

A post shared by Mishti Chakravarty (@mishtichakravarty) on Oct 3, 2020 at 2:05pm PDT

 

बता दें बंगाली और हिंदी फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी किडनी की बीमारी से ग्रस्त थीं। खबरों की मानें तो किटो डायट के कारण एक्ट्रेस की दोनों किडनियां फेल हो गई थीं। जिस वजह से उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस कई फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकी हैं। मिष्टी के निधन से उनके फैंस सदमे में है। मिष्टी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2012 में फिल्म 'लाइफ की तो लग गई' से की थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static