नाबालिग बेटी को 3 लाख में बेचा, 50 साल के आदमी ने 5 महीने तक किया रेप

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:38 AM (IST)

नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक और बेहद शर्मनाक और दुखद घटना सामने आई है। यहां एक दलित समुदाय की नाबालिग लड़की को उसके अपने ही माता-पिता ने तीन लाख रुपये में बेच दिया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़ित लड़की पांच महीने बाद खरीदार के चंगुल से भागकर अपनी मौसी के घर पहुंची। इसके बाद कोखराज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

जिले में बेटियों को बेचने का यह दूसरा मामला

कौशांबी में पैसों के लिए बेटियों की बिक्री का यह कोई पहला मामला नहीं है। सिर्फ चार दिन पहले ही, इसी जिले के करारी थाना क्षेत्र में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। वहां 13 साल की एक दलित नाबालिग लड़की को उसके मां-बाप ने पांच लाख रुपये में बेच दिया था। अब कोखराज थाना क्षेत्र में हुआ यह दूसरा मामला, जिले की कानून-व्यवस्था और सामाजिक हालत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

कैसे हुई यह घटना: पीड़िता की आपबीती

पीड़िता ने कोखराज थाना पुलिस को जो तहरीर दी है, उसके अनुसार 8 नवंबर 2024 को हरियाणा के पानीपत निवासी 50 साल का संदीप त्यागी, अपने साथियों के साथ उसके घर आया था। अगले ही दिन, लड़की के तमाम विरोध के बावजूद, संदीप उसे जबरदस्ती अपने साथ ले गया। वह लड़की को अपने पानीपत स्थित घर ले गया, और वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। लड़की के अनुसार जब उसने विरोध किया तो संदीप ने कहा,  "मैंने तुझे तेरे मां-बाप से तीन लाख रुपये में खरीदा है।" यह बात लड़की के मन में गहराई से बैठ गई और उसने किसी तरह वहां से बचने की योजना बनाई।

PunjabKesari

होली के दिन मिला मौका, और फिर भागी पीड़िता

पीड़िता ने बताया कि इस साल होली के मौके पर, वह किसी तरह से संदीप को मनाकर अपने माता-पिता के घर ले आई। जब वह वहां पहुंची, तो कपड़ा खरीदने के बहाने वह अपने माता-पिता के साथ बाहर निकली। बाहर आते ही वह दोनों से अलग होकर भाग गई और सीधे सराय अकिल थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी मौसी के घर पहुंची। वहीं से उसने पूरी आपबीती सुनाई और बाद में थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़े: स्कूल में भूकंप के दौरान छात्र ने नहीं छोड़ा अपाहिज दोस्त का साथ, वीडियो ने जीता सबका दिल

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित

पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर, कोखराज पुलिस ने उसके माता-पिता और संदीप त्यागी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी (CO) अभिषेक सिंह ने बताया कि "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और जल्दी ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।"

यह घटना सिर्फ एक परिवार या एक लड़की की कहानी नहीं है। यह एक गंभीर सामाजिक बीमारी की ओर इशारा करती है, जहां गरीबी, लालच और सामाजिक जागरूकता की कमी के कारण माता-पिता अपनी ही बेटियों को पैसों के लिए बेच रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static