Mika Singh की शाहरुख खान से शिकायत, बाइक का वादा कब पूरा होगा?

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 04:07 PM (IST)

 नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मिका सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें साझा की हैं। मिका ने बताया कि शाहरुख ने उनसे एक वादा किया था, लेकिन वह वादा पूरा नहीं किया। मिका ने बताया कि शाहरुख ने उनसे एक बाइक देने का वादा किया था, लेकिन वह वादा वह कभी पूरा नहीं कर पाए।

शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा

मिका सिंह ने शाहरुख खान की विनम्रता और दिलदार व्यक्तित्व की सराहना की। मिका ने पिंकविला से बात करते हुए एक पुराना किस्सा शेयर किया। यह किस्सा उस वक्त का है जब ऋतिक रोशन ने अपनी नई रोल्स रॉयस कार खरीदी थी और दोस्तों को एक ड्राइव पर ले जाने का मन बनाया था। मिका ने बताया कि उन्होंने सुझाया कि एक बड़ी कार लेनी चाहिए ताकि सभी आराम से फिट हो सकें।

PunjabKesari

फिर, मिका ने शाहरुख को अपनी हमर कार में ड्राइव करने का ऑफर दिया और शाहरुख बिना किसी हिचकिचाहट के गाड़ी चलाने के लिए तैयार हो गए। मिका ने बताया कि उस ड्राइव में रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन भी थे और यह एक यादगार अनुभव बन गया। मिका ने कहा कि यह शाहरुख की महानता को दर्शाता है कि वह खुद को एक स्टार नहीं मानते, बल्कि अपने दोस्तों को भी खास महसूस कराते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi HC New Guidelines: स्कूलों में बच्चों के स्मार्टफोन पर नहीं लगा सकते Ban

शाहरुख से शिकायत

मिका ने हल्की-फुल्की शिकायत करते हुए कहा, “शाहरुख ने मुझसे एक बार वादा किया था कि वह मुझे एक बाइक देंगे। यह वादा तब किया था जब शाहरुख ने अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम को बाइक गिफ्ट की थी। अब, तो कम से कम मुझे एक साइकिल ही दे दें, मैं बहुत खुश हो जाऊंगा।”

PunjabKesari

शाहरुख के साथ दोस्ती और गाने

मिका ने शाहरुख खान के साथ अपनी दोस्ती को बहुत अहम बताया। उन्होंने कहा, "मैंने शाहरुख के लिए कई गाने गाए हैं, जैसे 'रईस' और 'हैप्पी न्यू ईयर', लेकिन शाहरुख वो इंसान हैं जिनका दिल बहुत बड़ा है। वह मेरे लिए बहुत खास हैं और मुझे उनका प्ले स्टेशन 5 भी शाहरुख से ही गिफ्ट मिला था।"

इस इंटरव्यू में मिका सिंह ने शाहरुख खान के साथ बिताए गए कुछ खास लम्हों को याद किया और शाहरुख के दिलदार व्यक्तित्व की तारीफ की। हालांकि, वह आज भी अपने पुराने वादे की हल्की-फुल्की शिकायत करते हुए उम्मीद जताते हैं कि शाहरुख उनका वादा जल्द पूरा करेंगे।
 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static