बादाम रोगन से करें माइग्रेन का रामबाण इलाज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 05:54 PM (IST)

माइग्रेन क्या है :  माइग्रेन एक ऐसी बीमारी है जिसमें सिर के सिर्फ आधे भाग में ही दर्द होता हैं। यह दर्द इतना असहनीय होता है कि इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अंग्रेजी दवाइयों का सहारा लेते हैं लेकिन इन पेन किलर का रोजाना सेवन करना आपके गुर्दों को खराब कर सकता है। तकलीफ बढ़ जाने पर भी कई बार तो दर्द के टीके लगाने से भी माइग्रेन का दर्द ठीक नहीं होता। यह सब इसलिए क्योंकि आज तक इस का कारण ही नहीं पता लगा। 

इस बीमारी का पता लगाने में पिछले 19 सालों से जुटी आरोग्यम आयुर्वेदिक सेंटर की रिसर्ज टीम इस नतीजे पर पहुंची है कि जब दिमाग में खून की नली एक जगह से फुल जाती है तो दिमाग की दूसरी नली पर जोर पड़ता है। जैसे-जैसे खून का दौरा चलता तो इस नली में दर्द भी होता है जो रोगी द्वारा सहन करना मुश्किल हो जाता है। 

इसी कारण को ध्यान में रखते हुए आरोग्यम के डॉक्टरों ने अंग्रेजी की जगह आयुर्वेदिक दवाइयां देनी शुरू कर दी, जिससे माइग्रेन के मरीजोें की अंग्रेजी दवाइयां छुटने लगी। इस रोग को जड़ से खत्म करने का इलाज मिल गया। रात को नाक में बादाम रोगन डालना माइग्रेन का असरदार रामबाण इलाज है। 

 


Contact No: 92160-01410


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static