Wow! इस महिला ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी भूल भुलैया, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 02:13 PM (IST)

बच्चे हो या बड़े हर किसी को भूल भलैया सॉल्व करना बहुत पसंद होता है। मैगजीन व अखबारों में भूल भलैया बनी देख हम फटाफट पेन उठाकर उसे सॉल्व करने लग जाते हैं लेकिन अगर हम आप से एक ऐसी भूल भलैया की बात करें जिसे सॉल्व करने के लिए आपके पास काफी समय होना चाहिए। दरअसल गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अमेरिकी महिला ने एक ऐसा भूल भलैया बनाया है जिसके लिए आप में धैर्य होना बहुत जरूरी है। 

PunjabKesari

अमेरिका की मिशेल को इस भूल भलैया बनाने में तकरीबन 3 महीने लगे हैं और इसका साइज जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस भूल भलैया का साइज  104.64 स्क्वेयर मीटर बताया जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अपनी इसी मेहनत और कला के साथ मिशेल ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज कराया है।

भूल भलैया में छिपे कईं नाम 

PunjabKesari

लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। मिशेल ने उन सभी का धन्यावाद करते हुए कहा ,' मैंने इसे सॉल्व करने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए कई रास्ते हाईलाइटर से मार्क कर दिए हैं लेकिन मैं आपको इतना जरूर कहूंगी कि इसे सॉल्व करना आसान नहीं है क्योंकि इसे सॉल्व करने के लिए आपके पास बहुत सारा समय और बहुत सारा धैर्य होना चाहिए।   इस मेज में कई नाम, इमेज और डूडल्स छिपे हुए हैं'।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static