मेहंदी आर्टिस्ट ने रिहाना का लुक किया रीक्रिएट, इंटरनेट पर वायरल हुआ लुक

punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 05:25 PM (IST)

 नारी डेस्क: आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोल्हापुर की मेहंदी आर्टिस्ट सलोनी ने अपनी मेहंदी आर्ट के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट के रूप में भी सबका ध्यान आकर्षित किया है। इस वीडियो में सलोनी ने बारबेडियन सिंगर रिहाना के मेकअप लुक को हू-ब-हू रीक्रिएट किया, और वह भी इतनी सफाई से कि देख कर किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि यह रिहाना का नहीं, बल्कि सलोनी का मेकअप है।

रिहाना का प्री-वेडिंग लुक कॉपी किया

सलोनी का मेकअप वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर छा गया है। उन्होंने रिहाना के प्री-वेडिंग फंक्शन में पहने गए लुक को कॉपी किया है, जो रिहाना के स्टाइलिश आई मेकअप और ग्लोसी लिप्स के साथ था। सलोनी ने इस लुक को पूरी तरह से रीक्रिएट किया, शुरुआत आईब्रो जेल से की और फिर अपनी स्किन टोन के हिसाब से बाकी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया। इसके बाद उन्होंने रिहाना के लुक को फाइनल टच देने के लिए मेकअप फिक्सर स्प्रे का इस्तेमाल किया, जिससे उनका लुक बिल्कुल रिहाना जैसा लगने लगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

बड़े मेकअप आर्टिस्ट की तारीफें

सलोनी का यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट भी हैरान हो गए और उन्होंने सलोनी के टैलेंट की जमकर तारीफ की। प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट सोनिक ने लिखा, “यह टैलेंट को कहते हैं,” जबकि एक अन्य मेकअप आर्टिस्ट ने इसे “बेहद खूबसूरती से किया गया, रियल टैलेंट” बताया। सलोनी ने मेकअप के साथ अपनी कला को नया आयाम दिया है और यह वीडियो उनके मेकअप टैलेंट को एक नया मंच प्रदान करता है।

इंटरनेट पर मचा धमाल

यह वीडियो न सिर्फ सलोनी के टैलेंट को दिखाता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किसी भी क्षेत्र में हुनर और मेहनत से आप बड़ी पहचान बना सकते हैं। सलोनी की इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है और लोगों ने उनके टैलेंट की खूब सराहना की है।
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mehndi artist sonali (@sonali_mehndi)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static