Shahid-Meera Goals: बीवी को केयर दिखाने से नहीं बनते जोरू के गुलाम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:25 PM (IST)
शाहिद मीरा की आज मेरिज एनिवर्सरी है। अरेंज कपल्स होने के बावजूद दोनों बखूबी अपना रिश्ता निभा रहे हैं। जहां शाहिद ने आम लड़की को अपना हमसफर बनाकर वाह-वाही लूटी वहीं मीरा ने भी रिश्ते को संजोने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
नॉन फिल्मी बेकग्राऊंड से हैं मीरा
हालांकि मीरा नॉन फिल्मी बेकग्राऊंड से हैं लेकिन उनका स्टाइल किसी दीवा से कम नहीं है। अगर आप पहले की तस्वीरें देखे और अब कि तो आप खुद ब खुद हैरान रह जाएगे कि इस सिंपल सॉबर मीरा का लुक बिलकुल बदल गया है। एक आम लड़की पर बॉलीवुड का ऐसा रख चढ़ा कि वह आज फैशन की स्टाइलिश दीवाज को भी मात दे रही हैं, जिसका श्रेय उनके पति शाहिद को जाता है।
एक दूसरे को देते हैं सम्मान
रिश्ते निभाने की बात करें तो कहते हैं कि ताली दो हाथों से बजती है तो बस वैसे ही इन दोनों ने अपनी ताली एक साथ बजाई। जहां शाहिद, मीरा को पूरा टाइम और रिस्पेक्ट देते हैं वहीं मीरा भी वैसे ही शाहिद की पूरी केयर करती हैं व सम्मान देती हैं।
बीवी की केयर करने से नहीं बनते जोरू के गुलाम: मीरा
कुछ समय पहले मीरा और शाहिद की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें शाहिद मीरा का गाऊन संभालते दिखे थे। लोगों को शाहिद का केयरिंग नेचर बढ़ा अच्छा लगा था जो कि सही भी हैं आज कपल्स इसे स्पोर्टिव नजरिए से देखते हैं ना कि पति की ऐसी केयर से वह जोरू का गुलाम हो जाता है। वहीं इन्होंने तो इस बात को भी गलत साबित कर दिया कि अरेज कपल्स में वैसा प्यार नहीं हो सकता जो लव मैरिज कपल्स में होता है।
हर कपल के लिए हैं प्रेरणा
कपल गोल सेट करते ये पार्टनर दूसरों को भी केयरिंग व स्पोर्टिंव रवैया अपनाने की प्ररेणा देते हैं। आज तलाक की दर बढ़ रही हैं जिसका कारण पार्टनर का एक दूसरे को अंडरस्टैंड नहीं करना है और कही ना कही सहनशीलता की कमी है लेकिन शाहिद-मीरा ने इस माडर्न समय में यंग जनरैशन को यहीं मेसेज देने की कोशिश की है रिश्तों को दिल से निभाएगे तो लंबा समय टिकेगा भी और आपसी प्यार भी मजबूत होगा।