सुशांत के परिवार से मिले मनोज तिवारी, सुसाइड मामले में की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 10:09 AM (IST)

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भी उनके चाहने वाले एक्टर के लिए न्याय मांग रहे हैं। हाल ही में एक्टर और भाजपा नेता मनोज तिवारी पटना पहुंचकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवारवालों से मुलाकात की और एक्टर की मौत पर दुख व्यक्त किया। इसके अलावा मनोज तिवारी ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है। 

PunjabKesari

सुशांत के परिवारवालों से मुलाकात के दौरान मनोज तिवारी ने उन्हें न्याय दिलाने की बात की। एक इंटरव्यू में मनोज तिवारी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत भी इसी का शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, 'जब भी किसी छोटे शहर का लड़का बॉलीवुड में जाता है तो उसके लिए वहां पर काफी विपरीत स्थिति होती है। ऐसे में अगर आप अपने काम के जरिए खुद को स्थापित करने लगते हैं तो काफी सारी शक्तियां आपको रोकने में लग जाती है। अपनी मां को कम उम्र में खो देने के बावजूद भी सुशांत विचलित नहीं हुआ। तो अब बड़ा सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ था कि वह विचलित हो गया और उसे सुसाइड जैसा बड़ा कदम उठाना पड़ा।'

PunjabKesari

सीबीआई जांच की मांग करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, 'सुशांत के मामले में भाई भतीजावाद पर जो आरोप लग रहे हैं उसकी तह तक जाकर जांच होनी चाहिए। जो भी इस मामले में दोषी है उनको सजा मिलनी चाहिए। मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र सरकार को भी मामले की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static