मनीषा रानी ‘चिलगम’ गाने पर किया डांस, फैन्स बोले – “शर्म करो, जो इज्जत कमाई थी वो खो दी”
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 03:42 PM (IST)
नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस और डांस से पहचान बनाने वाली मनीषा रानी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है उनका नया डांस वीडियो, जिसमें उन्होंने मलाइका अरोड़ा और यो यो हनी सिंह के हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘चिलगम’ पर डांस किया है। हालांकि, इस वीडियो से मनीषा को तारीफों से ज़्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
मनीषा का बोल्ड डांस बना चर्चा का विषय
मनीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं और मलाइका के ‘चिलगम’ गाने पर डांस कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन लिखा “तो चिलगम खाया कि नहीं?” लेकिन जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ फैंस ने उनकी स्टाइल और कॉन्फिडेंस की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने उनके डांस मूव्स और ड्रेसिंग सेंस पर आपत्ति जताई।
यूजर्स ने किया ट्रोल “बस शर्म करो”
मनीषा के इस वीडियो पर कई लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा “आप पहले जैसी ठीक थीं, अब ये सब सूट नहीं करता।” दूसरे ने कहा “नेचुरल क्यूटनेस के पीछे मत भागो, ये सब देखकर यकीन नहीं होता कि ये वही मनीषा है।” एक ने तो सीधे कहा “आपने जो इज्जत कमाई थी, वो गिरा दी है। बस शर्म करो।” कई लोगों ने यह भी कहा कि “इतना टैलेंट होने के बावजूद इस तरह के रील्स बनाकर आपने खुद की इमेज खराब कर दी।”
मलाइका के गाने ‘चिलगम’ पर भी हो रहा विवाद
वैसे मनीषा अकेली नहीं हैं जिन्हें इस गाने को लेकर ट्रोल किया गया है। मलाइका अरोड़ा के इस नए आइटम सॉन्ग ‘चिलगम’ का टीज़र और वीडियो रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवादों में है। कई लोगों को गाने के डांस मूव्स और कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आए और उन्होंने मलाइका को भी जमकर ट्रोल किया था। अब मनीषा ने जब इसी गाने पर रील बनाई, तो लोगों का गुस्सा उनके ऊपर भी फूट पड़ा।
कुछ फैंस ने किया सपोर्ट भी
हालांकि, कुछ फैंस ने मनीषा का बचाव करते हुए कहा कि वह सिर्फ एक एंटरटेनर हैं और उन्हें अलग-अलग कॉन्सेप्ट ट्राई करने का हक है। एक फैन ने लिखा “लोगों को बस बोलने का मौका चाहिए, आप जैसी हैं वैसी ही परफेक्ट हैं।”
कुल मिलाकर, मनीषा रानी का ये डांस वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है कुछ लोग इसे बोल्ड एक्सपेरिमेंट मान रहे हैं, तो कुछ इसे उनकी इमेज को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बता रहे हैं।

