summer special : अब घर पर बनाएं अपना मनपसंद मैंगो कैचअप

punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 11:22 AM (IST)

कई लोगों को नाश्ते के साथ अगर केचअप न दिया जाए तो उन्हें स्वाद नहीं आता, चाहे समोसा हो या पकोड़े , चिप्स हो या फिंगर चिप्स उन्हें हर चीज के साथ केचअप चाहिए ही होता है। तो आज हम आपको मैंगो केचअप बनाने की रेसिपी के बारे में बतकाएगे। जिसका स्वाद बेहद लजीज और मजेदार है।

सामग्री

आम- 5
अदरक- 1 बड़ा चम्मच (कटी हुई)
सिरका- 3 बड़े चम्मच
नमक- 1 छोटा चम्मच
चीनी- आधा कप
व्हाइट वाइन- आधा कप
काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
लौंग- 1
दालचीनी पाउडर- 1 छोटा चम्मच
पानी- आधा
PunjabKesari

बनाने की विधि

1 सबसे पहले एक आम लेकर उसके बारीक टुकड़े कर लें।
2 इसके बाद उसी आम के टुकड़़ों को मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
3 इसमें आधा कप पानी और चीनी डालें।
4 फिर आप इसको करीब 10 मिनट तक आधा होने तक पकाएं।
5 इसके बाद आप गैस को बंद करके मिक्चर को ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
6 अब आपका स्वादिष्ट बाजार जैसा मैंगो केचअप बनकर तैयार हो चुका है।
PunjabKesari
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static