मेरठ ड्रम कांड की दहशत: यूपी में पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई, देखें वायरल वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:11 PM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ के चर्चित ड्रम कांड की गूंज अब उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों तक पहुंचने लगी है। पहले कन्नौज, फिर संतकबीरनगर और अब फर्रुखाबाद में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। फर्रुखाबाद में एक युवक ने खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। पति का कहना है कि जब पत्नी प्रेमी के बिना नहीं रहना चाहती थी तो उसने उसके फैसले का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया।

दो साल पहले हुई थी शादी

यह मामला फर्रुखाबाद जिले के पटियाली थाना क्षेत्र के नगला कंचिया गांव का है। यहां के रहने वाले युवक राहुल की शादी दो साल पहले 12 जून 2023 को नगला धनी की रहने वाली वैष्णवी से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद राहुल और वैष्णवी के बीच झगड़े शुरू हो गए। झगड़े की वजह बनी वैष्णवी की नजदीकियां ससुराल के ही युवक मनोज से।

शादी के बाद वैष्णवी का प्रेम प्रसंग राहुल के गांव में ही रहने वाले मनोज से शुरू हो गया।

शुरुआत में वह चोरी-छिपे मिलती थी, लेकिन कुछ समय बाद वह खुलेआम मिलने लगी।पति राहुल ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, पर वैष्णवी अपने फैसले पर अडिग रही। इन विवादों के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया, लेकिन वहां से भी कोई हल नहीं निकला।

आखिरकार, जब सब कोशिशें नाकाम हो गई तो राहुल ने एक बड़ा फैसला लिया। उसने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी मनोज से कराने का निश्चय कर लिया। राहुल खुद मनोज और वैष्णवी को लेकर कायमगंज के एसडीएम कोर्ट पहुंचा। वहां अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव के चेम्बर में मनोज और वैष्णवी ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई और साथ जीने-मरने की कसम खाई।

ये भी पढ़े: चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Rj Mahvash का बयान वायरल, कहा-  'शादी से पहले फिजिकल रिलेशन..'

पति ने बताया शादी कराने की वजह

राहुल ने बताया कि उसने यह फैसला पत्नी की खुशी के लिए लिया है।
उसका कहना है कि जब पत्नी किसी और से प्रेम करती है और उसी के साथ रहना चाहती है, तो उसे अपनी मर्जी से जीने का हक मिलना चाहिए। हालांकि गांव में लोग इस मामले को मेरठ के ड्रम कांड से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को टुकड़ों में काटकर नीले रंग के ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया था।

मायके से बुलाकर कराई शादी

राहुल पत्नी वैष्णवी को उसके मायके से बुलाकर लेकर आया और फर्रुखाबाद में कोर्ट में उसकी शादी करवाई। जयमाल पहनने के बाद मनोज और वैष्णवी ने साथ रहने का शपथ पत्र भी दिया। इस घटनाक्रम ने पूरे गांव और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
PunjabKesari

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

यह पहला मामला नहीं है जब किसी पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई हो। मार्च महीने में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से मंदिर में कराई थी। हालांकि कुछ समय बाद पत्नी दोबारा अपने पति के पास लौट आई थी क्योंकि उसके दो बच्चे थे और उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी वही उठा सकती थी।

कन्नौज में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।इन घटनाओं ने समाज में रिश्तों की नई परिभाषा खड़ी कर दी है। एक तरफ जहां कुछ लोग इसे समझदारी और खुले सोच का उदाहरण मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे रिश्तों की गिरावट और सामाजिक मूल्यों की क्षति कह रहे हैं।

अब सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे मामलों में कानून, रिश्ते और समाज की भूमिका क्या होनी चाहिए?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static