Mamta Kulkarni ने खुद को मां काली का स्वरूप बताया, सोशल मीडिया पर हुईं Troll
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 05:57 PM (IST)
नारी डेस्क: अभिनेत्री ममता कुलकर्णी जो एक समय बॉलीवुड में अपनी छवि बनाने के बाद अचानक सन्यास ले चुकी हैं, अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने महाकुंभ में अपना पिंडदान किया और महामंडलेश्वर बनने की घोषणा की थी। लेकिन अब, इस विवादित भूमिका को लेकर उनके खिलाफ एक नई कंट्रोवर्सी सामने आई है, और उन्हें महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया है।
फाइनेंशियल हालत पर खुलासा
ममता कुलकर्णी ने एक टीवी इंटरव्यू में अपने फाइनेंशियल संकट के बारे में बात की और बताया कि उनके पास एक करोड़ रुपये भी नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके सभी बैंक अकाउंट सीज हो चुके हैं। ममता ने इस दौरान यह भी साफ किया कि महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ रुपये देने वाली बात पूरी तरह से गलत है। ममता के मुताबिक, वे इस समय वित्तीय परेशानी से जूझ रही हैं और उनके पास कोई संपत्ति नहीं है।
मां काली का स्वरूप होने का दावा
इंटरव्यू के दौरान ममता ने खुद को मां काली का स्वरूप बताया। जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या उनके पास मां काली की शक्ति है, तो ममता ने उत्तर दिया, "मैं उसका प्रतीक स्वरूप हूं।" हालांकि यह बयान भी लोगों के लिए हैरान करने वाला रहा। रजत शर्मा ने मजाक करते हुए कहा, "तो फिर बैंक अकाउंट खुलवा लीजिए।"
सोशल मीडिया पर ममता कुलकर्णी की ट्रोलिंग
ममता कुलकर्णी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें "न्यू राखी सावंत" तक कह डाला, जबकि अन्य ने ममता के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और ड्रग्स मामले को लेकर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "ये ड्रग सप्लायर थे, अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे, और अब महामंडलेश्वर बनने का ढोंग कर रहे हैं।" वहीं एक और यूजर ने कहा, "काली का स्वरूप, किस राक्षस को मार गिराया?"
महामंडलेश्वर की भूमिका पर विवाद
ममता कुलकर्णी की महामंडलेश्वर बनने की घोषणा पहले ही विवादों में रही थी। कई लोग उन्हें इस पद के योग्य नहीं मानते थे और यह कदम भारतीय समाज में धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं से मेल नहीं खाता था। अब जब ममता ने खुद को मां काली का स्वरूप बताया है, तो यह विवाद और भी बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर उनके इस कदम पर मजाक उड़ाया जा रहा है, और लोग उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।