कमर या गर्दन में आ गई है अकड़न तो मलाइका से सीखे दूर करने का आसन
punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 03:39 PM (IST)
अक्सर देखने को मिलता है कि कुछ महिलाओं को बैठे-बैठे ही कमर, पीठ व गर्दन में अकड़ आ जाती है। इससे कारण ना सिर्फ दर्द होता है बल्कि उठते-बैठने और सिर घुमाने में भी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से आप इसे दूर करने का तरीका सीख सकते हैं। दरअसल, एक्ट्रेस मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर योगासन की एक श्रृंखला शुरू की है, जिसमें वह आए दिन नए-नए योगासन शेयर करती रहती हैं। इसी श्रृंखला में उन्होंने गोमुखासन (कैट-काउ पोज) शेयर किया है, जो कमर व गर्दन की अकड़न को दूर करने के साथ कई बीमारियों से भी बचाता है।
इंस्टाग्राम पर मलाइका ने शेयर की पोस्ट
पोस्ट शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, "हाय दोस्तों! मैं इस हफ्ते को सरल और क्लासिकल बनाने के लिए ऐसे पोज बता रही हूं, जो इतने परिवर्तनशील हैं कि मैं इन्हें आपके साथ शेयर करना चाहती हूं। यह समय गौमुखासन या काउ फेस पोज करना का है। मांसपेशियों, कंधों और गर्दन की अकड़न को दूर करने के लिए यह बेहतरीन तरीका है।"
मलाइका ने बताया आसन करने का तरीका
पोस्ट के साथ ही मलाइका ने योगासन करने का तरीका भी शेयर किया है।
1. सबसे पहले चटाई पर पैरों को फैलाकर बैठें और बाएं पैर को मोड़कर दाहिने कूल्हे के नीचे रखें। इसी तरह दाहिने पैर को मोड़कर बाईं ओर रहख लें।
2. बाईं कोहनी को मोड़कर पीठ के पीछे और हथेली ऊपर की ओर रखें। दाहिने हाथ को ऊपर उठाकर कोहनी पर नीचे की ओर हथेली से मोड़ें और हथेलियों को उंगलियों से पकड़ें।
3. इस स्थिति में कुछ सेकंड रुकने के बाद समान्य पोजिशन में आ जाएं।
चलिए अब आपको बताते हैं गौमुखासन करने के बेहतरीन फायदे...
फेफड़ों के लिए फायदेमंद
रोजाना यह आसन करने से फेफड़ों की कार्य क्षमता बढ़ती है और उनकी सफाई भी होती है इसलिए अस्थमा रोगियों को यह आसान जरूर करना चाहिए।
कूल्हे के दर्द में राहत
कमर, पीठ और गर्दन की अकड़न दूर करने के अलावा यह आसान सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, कूल्हे के दर्द से भी राहत दिलाता है। साथ ही रीढ़ की हड्डी भी मजबूत होती है। इसके अलावा यह कूल्हों, पेट, पीठ, रीढ़ और गर्दन में खिंचाव की समस्या को भी दूर करता है।
डायबिटीज कंट्रोल
इस योग से पैंक्रियास उत्तेजित होता है, जिससे शुगर कंट्रोल में रहती है इसलिए डायबिटीज मरीजों को रोजाना यह योग करना चाहिए।
पैर में ऐंठन करे कम
रोजाना 10 मिनट इस योग का अभ्यास करने से ना सिर्फ पैरों की ऐंठन दूर होती है बल्कि यह थकान, तनाव और चिंता को दूर करने में भी मददगार है।
गुर्दे के लिए फायदेमंद
यह योग गुर्दे और एडर्नल ग्लेंड की मालिश करने के साथ उनके कार्य क्षमता भी बढ़ाता है।