शादी में दिखेंगी और भी ज्यादा Gorgeous, इन ट्रिक्स के साथ करें Makeup
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 05:12 PM (IST)
हर लड़की चाहती है कि वह अपनी शादी में और भी ज्यादा खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह कई महीने पहले ही तैयारी करना शुरु कर देती हैं। मेकअप से लेकर ब्राइडल आउटफिट ड्रेस वह हर चीज परफेक्ट चाहती हैं। अगर आप भी शादी में गॉर्जियस दिखना चाहती हैं तो यह मेकअप टिप्स फॉलो कर सकती हैं। आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा परफेक्ट बनाने में यह टिप्स आपकी सहायता करेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही मेकअप टिप्स...
प्राइमर से करें मेकअप सेट
मेकअप करने से पहले आप चेहरे पर प्राइमर जरुर लगाएं। दुल्हन को सजाने के लिए सबसे पहले इसका ही इस्तेमाल किया जाता है। प्राइमर आपके चेहरे पर मेकअप को टिकाऊ बनाता है। इसका इस्तेमाल करने से आपका मेकअप नहीं उतरता और आपको बार-बार मेकअप भी नहीं करना पड़ता।
आंखों का मेकअप
प्राइमर लगाने के बाद आप आंखों का मेकअप जरुर करें। इससे आपकी आंखों के आस-पास के दाग-धब्बे भी छिप जाएंगे और आंखें भी सुंदर दिखेंगी। अट्रैक्टिव आंखें आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगा देंगी।
हाइलाइटर
आंखों का मेकअप करने के बाद आप पलकों के नीचे हाइलाइटर का इस्तेमाल भी जरुर करें। इससे आपकी आंखों को और भी ज्यादा अच्छा लुक मिलेगा। अगर आप स्मोकी लुक चाहती हैं तो आईशेडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। आंखों के ऊपर आप स्पार्कलिंग ब्लैक पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह भी आपकी आंखों को एक अट्रैक्टिव लुक देगा।
ब्लैक काजल पैंसिल
आप पलकों पर ब्लैक काजल पैंसिल का इस्तेमाल भी जरुर करें। पलकों को बंद करके उनके अंदर कॉर्नर में गोल्डन स्पार्कल लगाएं। इससे आपकी आंखें और भी ज्यादा सुंदर दिखेंगी। इसके अलावा आप लाल मैट आई शेडो का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। शिमरी लुक के लिए आप ग्लिटर्स भी लगा सकते हैं। आंखों पर ब्लैक जैल लाइनर भी जरुर लगाएं। ब्लैक जैल लाइनर से आपकी आंखों के डार्क सर्कल्स भी कम दिखाई देंगे।
आईलैश
आंखों पर आप आर्टिफिश्यल आईलैशेज भी लगा सकती हैं। आईलैशेज के साथ आपकी आंखें और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेंगी। यदि आपकी पलकों के बाल पतलें है तो आप आर्टिफिश्यल पलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिपस्टिक
बिना लिपस्टिक के लुक भी दुल्हन का मेकअप अधूरा ही रहता है। अगर आप भी लिपस्टिक शेड को लेकर कंफ्यूज हैं तो अपनी लिप की शेप के मुताबिक, कलर का चयन कर सकती हैं। अगर आपके होंठ भरे हुए और बड़े हैं तो आप लाल या फिर मैरुन कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं और अगर आपके होंठ पतले हैं तो पिच या पिंक शेड एकदम परफेक्ट रहेगा।