हल्की-फुल्की भूख के लिए बनाएं टेस्टी पिज्जा पोकेट्स

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 11:48 AM (IST)

पिज्जा पोकेट्स दिखने में जितने शानदार बनेंगे उससे भी ज्यादा खाने में स्वादिष्ट बनेंगे। शाम की हल्की भूख के लिए घर में टेस्टी पिज्जा पोकेट्स बनाएं और बच्चों के साथ इस टेस्टी खाने का मजा लें। आइए जानते हैं पिज्जा पोकेट्स बनाने की विधि।

 

सामग्री

मैदा - 2 कप
ओलिव आईल - 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 टेबल स्पून
चीनी - 1 टेबल स्पून
नमक - ½ टेबल स्पून

पिज्जा स्टफिंग के लिए

मोजेरीला चीज़ - कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस - ¼ कप
बीन्स - ¼ कप (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च -1 (लम्बाई में पतली-पतली कटी हुई)
स्वीट कॉर्न - ¼ कप
बंद गोभी - ½ कप
काली मिर्च पाउडर - ¼ टेबल स्पून
नमक - ¼ टेबल स्पून
ओलिव आईल - 1 टेबल स्पून

 

विधि

1.मैदा को बडे़ प्याले में निकाल लीजिये, इसमें चीनी, नमक, ड्राई एक्क्टिव यीस्ट और ओलिव ओइल मिलाइए। सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें और गुनगुने पानी की सहायता से नरम आटा गूंथ कर तैयार कर लीजिए।
2. आटा लगाने के बाद, आटे को 5-6 मिनट तक मसल मसल कर एकदम चिकना होने तक गूंथिये। इतना आटा गूंथने में लगभग तीन चौथाई कप पानी लग जाता है।
3.आटे में तेल लगाकर, 2-3 घंटे के लिये ढककर गरम जगह पर रख दीजिये, इतनी देर में आटा फूल कर दुगना हो जाता है, फूले हुये आटे को पंच करते हुये हल्का सा मसल लीजिए। पिज्जा पैक बनाने के लिये आटा तैयार है, इस आटे की 3-4 लोई बनाकर तैयार कर लीजिये।
4.स्टफिंग बनाएं  - पैन में तेल डालकर गरम करें अब इसमें फ्रैंच बीन्स डालकर 1 मिनिट के लिए भून लीजिए अब इसमें कॉर्न के दाने, शिमला मिर्च, बंद गोभी, काली मिर्च और नमक डालकर लगातार चलाते हुए 1 मिनिट के लिए भून लीजिए. सब्जियां भून कर तैयार हैं। गैस बंद कर दीजिए।

5. एक लोई उठाएं गोल करें और बोर्ड पर थोडा़ सा मैदा छिड़क कर इस पर लोई रख कर ¼ सेंटीमीटर की मोटाई में बेलकर तैयार कर लीजिए।
6.इसके ऊपर पिज्जा सॉस की पतली सी लेयर बिछा लीजिए। अब आधे पिज्जा पर तैयार स्टफिंग डाल दीजिए और मोजेरीला चीज़ को कद्दूकस करके इस पर डालिये, अब इसे बंद कर दीजिए और किनारों को दबा दीजिए ताकि स्टफिंग बाहर न निकल पाए। बेकिंग ट्रे पर रख दीजिए और इसी तरह से बाकी दोनों लोई से भी इसी प्रकार का पिज्जा पैक तैयार कर लीजिए। अब इन पिज्जा पैक को आधे घंटे के लिए ढककर के रख दीजिए इसके बाद इन्हैं बेक कीजिए।
7.ओवन को 180 डि.से. पर प्री हीट कर लीजिए. पिज्जा ट्रे को ओवन में रखिये, ओवन को 180 डि.से. पर 10 मिनिट के लिये सैट कर दीजिये, 10 मिनिट के बाद पिज्जा को चैक कीजिये, पिज्जा को पलट कर 5 मि. इसी तापमान पर फिर से बेक कीजिये, चैक कीजिये, पिज्जा पैक बनकर के तैयार है।

स्वादिष्ट पिज्जा पैक को टमैटो सॉस या कसूंदी के साथ परोसें आपको इनका स्वाद बेहद पसंद आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static