फटे हुए दूध से तैयार करें ये अलग-अलग टेस्टी रेसिपी

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 01:18 PM (IST)

गर्मियों में दूध फटने पर अक्सर लोग उससे पनीर बनाते हैं या फिर कुछ फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फटे हुए दूध से और भी कई चीजें बनाई जा सकती हैं। ये खाने में बहुत टेस्टी और हैल्दी भी है। ये बच्चों-बड़ो सभी को बहुत पसंद आएगी। आइए जानिए अलग-अलग रेसिपी बनाने की विधि। 

1. स्मूदी बनाएं

PunjabKesari
स्मूदी में लोग अक्सर आईसक्रीम मिला कर खाते हैं। आप आईसक्रीम की जगह पर फटा दूध डाल कर भी इसका मजा चख सकते हैं।

2. दही

PunjabKesari
फटे हुए दूध से दही बनाने के लिए इसमें थोडा-सा जामन मिला लें और जमने के लिए रख दें। फटा हुआ दूध दही में मिला कर खाने में भी बहुत स्वादिष्ट लगता है।

3. छाछ बनाएं

PunjabKesari
फटे हुए दूध से बने दही की छाछ बनाने के लिए इसे अच्छी तरह से फेंट लें और फिर जीरे को छौंक लगा कर इसमें डाल कर पीएं।

4. चॉकलेट मिल्क

PunjabKesari
चॉकलेट मिल्क तैयार करने के लिए फटे हुए दूध में कोका पाउडर और चीनी अच्छी तरह से मिलाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। यह चॉकलेट मिल्क पीने में बहुत टेस्टी लगता है। 

5. अंडे में मिलाकर खाएं

PunjabKesari
फटे हुए दूध में उबले हुए अंडे मिला कर खाएं। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और इसे खाने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी नहीं होती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static