मक्की से तैयार कुरकुरी चाट पापड़ी
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 10:21 AM (IST)
बनाने की सामग्री
मक्के का आटा- 1 कप
मैदा- 1/4 कप
हरी चटनी- 1 टेबलस्पून
सोंठ- 1 टेबलस्पून
आलू- 1 (उबला हुआ)
प्याज- 1 (बारीक कटा)
टमाटर- 1(बारीक कटा)
धनियापत्ती- 2 टेबलस्पून (कटी हुई)
लालमिर्च पाउडर-1 टीस्पून
तेल- तलने के लिए
नमक- स्वादानुसार
बनाने की विधि
- सबसे पहले मक्के के आटे और मैदे को छान लें।
- अब उसमें नमक और तेल डालकर अच्छे से आटा गूंथ लें।
- तैयार आटे की छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर बेल लें।
- इसे पतला बेल कर तिकोने आकार में काट लें।
- अब गैस पर तेल गर्म होने के लिए रखें।
- अब पापड़ियों को तेल में हल्का भूरा होने तक तलें।
- इसके बाद इसे टिश्यू पेपर पर निकालकर एक्स्ट्रा तेल सुखा लें।
- अब एक प्लेट पर पपाड़ियां रखें इसके ऊपर प्याज, टमाटर व आलू डालें।
- ऊपर से दही, चटनी, सोंठ, लाल मिर्च और नमक डालें।
- आखिर में धनियापत्ती डाल कर गार्निश करें।
आपकी टेस्टी पापड़ी चाट बन कर तैयार है इसे शाम के समय खाने और सभी को खिलाने का मजा उठाए।