महिला सिपाही के बाल पकड़कर बरसाए लात घूसे...बेहोश कर लूट लिया सब कुछ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 12:11 PM (IST)

नारी डेस्क: आज के दौर में महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। हर दिन कहीं न कहीं महिलाओं के खिलाफ अपराधों की खबरें सुनने को मिलती हैं, जो समाज को झकझोर कर रख देती हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला मथुरा से सामने आया है, जहां एक महिला सिपाही के साथ उसके ही साथी  अधिकारियों द्वारा अनुचित व्यवहार किया गया, जिसने सभी को चौका दिया है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मथुरा की रहने वाली महिला पुलिस कॉन्स्टेबल ने झांसी में तैनात एक दरोगा और उसके साथी के खिलाफ जमुनापार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने शादी के अवसर पर उसे फार्म हाउस में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया और बाद में धमकियां दीं। साथ ही, आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी।

PunjabKesari

पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी लगातार उसे झांसी और मुरादाबाद बुलाते रहे, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। महिला कॉन्स्टेबल ने अस्पताल में भी आरोपी से मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद महिला ने जमुनापार थाने में दरोगा रविकांत गोस्वामी और उसके साथी दीक्षांत शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जमुनापार थाना प्रभारी अजय किशोर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग पीड़िता को हर संभव सुरक्षा और सहायता प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें: हरिद्वार से गंगाजल ला रहे कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, दो की दर्दनाक मौत

यह मामला महिला सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था की जवाबदेही पर कई सवाल खड़े करता है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दिलाई जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

PunjabKesari

पीड़िता ने बताया कि 22 जून 2023 को मुरादाबाद बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया गया। इसके बाद आरोपी दरोगा और उसके साथी दीक्षांत शर्मा ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। 12 जनवरी 2025 को जब वह झांसी के चिन्मय अस्पताल गई, तो फोन न उठाने पर आरोपी वहां पहुंच गया और उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उसके बाल पकड़कर उसे चोट पहुंचाई गई, जिससे उसकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया। महिला कॉन्स्टेबल ने सोमवार को जमुनापार थाने में आरोपी दरोगा और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी अजय किशोर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

इस घटना ने प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं और लोगों में न्याय की मांग तेज हो गई है। पुलिस विभाग ने जांच प्रक्रिया को गोपनीय रखा है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करने की बात कही है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static