स्क्रीन का विलेन बन गया रियल लाइफ में हीरो! मंत्री भी कर रहे तारीफ

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 10:25 AM (IST)

बॉलीवुड का जाना माना विलेन बेशक स्क्रीन पर विलेन का किरदार निभाता हो लेकिन आए दिन वो ऐसा काम कर रहा जो उसको रियल लाइफ में हीरो बना रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं सोनू सूद की जिन्होंने बहुत से प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया इतना ही नहीं सोनू सूद ने तो ये तक कहा कि वे तब तक सांस नहीं लेगें जब तक वे सभी मजदूरों को उनके घर नहीं पहुंचा देते।


महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने की तारीफ

एनसीपी की राज्य इकाई के प्रमुख पाटिल ने ट्वीट किया, 'सोनू सूद घर जाने के इच्छुक प्रवासियों के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं वह कई प्रवासियों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, पर्दे पर खलनायक बनने वाला वास्तविकता में एक प्रेरणादायक नायक है! भगवान उनपर (सोनू सूद) कृपा बनाए रखे.'

PunjabKesari
रोजाना कर रहे मदद 

सोनू सूद रोज किसी न किसी की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लोगों को उनपर इतना विश्वास हो गया है कि वे अब उनसे सीधे उनके ट्वीटर अंकाउट से मदद मांगते हैं और सोनू सूद उन सभी लोगों को मदद करने का वादा भी करते हैं और वो वादा निभाते भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

Recommended News

static