The Kashmir Files: 'अनुपमा' ने काव्य ने अभी तक नहीं देखी ससुर मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म
punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 04:57 PM (IST)

बिना किसी शोर शराबे के रिलीज हुई “द कश्मीर फाइल्स” ने भारत में तहलका मचा दिया है। यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में बंपर कमाई की है। इस सब के बीच मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा शर्मा और 'अनुपमा' फेम ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मदालसा शर्मा मिथुन के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- मैंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है क्योंकि मैं हर दिन शूटिंग कर रही हैं। मुझे पता है कि यह फिल्म किस बारे में है। फिल्म को लेकर जो नकारात्मकता फैलाई जा रही है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कहना चाहूंगी।
मिथुन की बहू ने आगे कहा कि- मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि इसे बड़ी खूबसूरती से बनाया गया है और इससे लोगों को काफी जानकारी मिलेगी। फिल्म में सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है।' इस फिल्म में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं। यह फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन एवं नरसंहार पर आधारित है। फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है। कश्मीरी पंडितों के पलायन और 1990 के दौर में उन पर हुए बर्बर अत्याचार की कहानी कहती इस फिल्म ने यकीनन इतिहास रचा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

राधा अष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद