हनुमान जी को लगा दें उनके ये पसंदीदा भोग, प्रसन्न होकर हर कष्ट कर देंगे दूर
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 06:47 PM (IST)
हमारे देश में हर भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें उनका पसंदीदा भोग चढ़ाया जाता है। वैसे ही संकटमोचन हनुमान जी हैं। कहते हैं बड़ी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा करने के साथ उन्हें उनका पसंदीदा भोग भी चढ़ाना चाहिए। इससे वो जल्द प्रसन्न होकर भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।
गुड़ चने का प्रसाद
हनुमान जी की पूजा अक्सर गुड़ चने के प्रसाद चढ़ाकर की जाती है। ये मंगल दोष से भी मुक्ति दिलाता है। हर मंगलवार और शनिवार के दिन भगवान हनुमान को गुड़ चने का भोग लगाने से जीवन की सारी परेशानियां भी दूर हो जाती है।
नारियल
हिंदू धर्म में देवी- देवताओं के पूजा के दौरान नारियल आर्पित किया जाता है। सब देवी- देवताओं तो इसे अर्पित करने का नियम अलग है। किसी को साबुत नारियल अर्पित किया जाता है तो किसी के सामने नारियल फोड़ा जाता है। मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के समक्ष नारियल चढ़ाने से पहले उस पर सिंदूर लगाकर कलावा बांधने के बाद सबूत नारियल को हनुमानजी को अर्पित कर दें।ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी।
पान की बीड़ा
अगर आप किसी घोस समस्या में है जो सुलझ ही नहीं रही है अपने उस कार्य को हनुमान जी को पान के साथ सौंप दें। मान्यता है कि मंगलवार के दिन पान के बीड़ा भगवान को चढ़ाएं। सारे बिगड़े काम बन जाएंगे।
इमरती
हनुमान जी को इमरती भी बहुत पसंद है। अगर कोई व्यक्ति मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने के बाद इमरती का भोग लगाता है तो व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।
केसर भात
हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप मंगलवार के दिन उन्हें केसर भात का भोग लगा सकते हैं। मंगल की शांति के लिए उज्जैन में मंगलनाथ पर केसर भात चढ़ाने की परंपरा भी निभाई जाती है।