घरों में कैद लोग, सड़कों पर सन्नाटा...कोरोना बम फूटने के बाद चीन में फिर लगा Lockdown

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 12:06 PM (IST)

जहां एक तरफ दुनिया कोविड नाम का आतंक को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ चीन एक बार फिर कैद होता दिखाई दे रहा है। चीन में सप्ताह भर की छुट्टी के दौरान कोविड-19 के मामलों की संख्या तीन गुना बढ़ने के चलते कुछ शहरों में  दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है, इसके साथ ही यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया गया है। 

अचानक बढ़े मामले 

खबरों की मानें तो कोविड-19 जांच के दौरान अधिक संख्या में नये संक्रमितों के मिलने के बाद उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के फेनयांग शहर में सोमवार को लॉकडाउन लगा दिया गया। मंगोलिया क्षेत्र में, राजधानी होहोट ने घोषणा की कि मंगलवार से बाहरी वाहनों और यात्रियों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। होहोट में लगभग 12 दिनों में दो हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

PunjabKesari
इस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

दरअसल चीन में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट बीएफ.7 और बीए.5.1.7 हैं, जिसकी चलते लोगों में दहशत का माहौल है।  कोरोना का यह अत्यधिक संक्रामक वायरस सबसे पहले उत्तर पश्चिमी चीन में पाया गया। वहीं, इसका दूसरा सब-वैरिएंट बीए.5.1.7 पहली बार चीन में मुख्य रूप से पाया गया है। 

PunjabKesari
ये है भारत का हाल

वहीं भारत की बात करें तो यहां  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,139 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,18,533 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 27,374 से घटकर 26,292 रह गई है। देश में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,835 पर पहुंच गई है। 

PunjabKesari
पिछले साल बेहद बुरे थे हालात

याद हो कि  देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static