सर्दियों में होंठ हो जाते हैं काले तो एक बार जरूर ट्राई करें यह होममेड लिपबाम
punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 11:12 AM (IST)
चेहरा चाहे कितना भी खूबसूरत क्यों न हो लेकिन अगर काले होंठ खूबसूरती बिगड़ देते है। खासकर सर्दियों में अक्सर लड़कियों को समस्या रहती है कि उनके होंठ काले हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिससे आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं काले होंठों से छुटकारा पाने के टिप्स...
सबसे पहले जानिए काले होंठों के कारण
. सही तरीके से देखभाल ना करना
. खराब क्वालिटी की लिपस्टिक व प्रोड्कट्स का इस्तेमाल
. होंठों को चबाना या रंगड़ना
. स्मोकिंग, कैफी का अधिक सेवन
. भरपूर पानी ना पीना
. पोषक तत्वों की कमी के कारण
. रात को लिपस्टिक लगाकर सोना
चलिए अब जानते हैं काले होंठों की समस्या दूर करने का घरेलू तरीका...
पहला स्टेप - स्क्रबिंग
सबसे पहले 1/2 चम्मच चीनी को दरदरा करके पीस लें। ध्यान रखें कि साबुत चीनी का यूज ना करें क्योंकि इससे होंठ छिल सकते हैं। इसके बाद पीसी चीनी में 1/2 चम्मच शहद और 5-6 बूदें नींबू का रस मिलाकर होंठों पर हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा कम से कम 3-4 मिनट तक करें। इसके बाज ताजे पानी से होंठों को साफ कर लें।
दूसरा स्टेप - होममेड पैक
स्क्रब करने के बाद आपको होममेड पैक लगाना है। इसके लिए 1/2 चम्मच गाढ़ी दही में 1/4 चम्मच शहद, और 1 पिंच हल्दी मिलाकर होंठों पर 10-15 मिनट लगाएं। इसके बाद ताजे पानी से धो लें।
तीसरा स्टेप - होममेड लिप बाम
लिप बाम बनाने के लिए 1 चुकंदर के रस में 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद इसे लिप बाम की तरह इस्तेमाल करें।