LFW 2017ः Craftmark  में देखने को मिले ट्रेडिशनल कढ़ाई के रंग

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 06:44 PM (IST)

लैक्मे फैशन में हर दिन रैप पर ट्रैडिशनल आउटफिट्स देखने को मिल रहे हैं। जिससे देश की संभ्यता और संस्कृति को दोबारा पहचान मिल रही है। शो में क्रॉफ्टमैन(Craftmark) की तरफ से हैंड मेड क्रॉफ्ट को पेश किया गया। 

PunjabKesari
डिजाइनर अनशुल अरोडा,हेतल श्रीवास्तव,सोनल चित्ररांशी ने अपने आउटफिट्स की कोलैबोरेशन पेश की। 

PunjabKesariक्रॉफ्टमैन की हर कलैक्शन का नाम भी अलग-अलग था। सांडुर कुशाल कला केंद्र,the Purkal Stree Shakti के अलावा और भी खास थीम इसमें देखने को मिले। 

PunjabKesari

इसमें कर्नाटक की लंबानी कढ़ाई,उत्तराखंड के पैच वर्क, पंजाब की फुलकारी कढ़ाई के अलावा और भी बहुत से रंग देखने को मिले। इस कलेक्शन में हैड वुवन फैब्रिक का बखूबी इस्तेमाल भी किया गया। 

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static