Republic Day: घर में पॉजिटिविटी लाएगी Tricolor Rangoli, देखिए एकदम नए डिजाइन्स
punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 12:49 PM (IST)
घर के मुख्य द्वार पर बनी रंगोली ना सिर्फ देखने में सुदंर लगती है बल्कि वास्तु के अनुसार, इससे पॉजिटिव एनर्जी भी आती है। हालांकि लोग रोज-रोज रंगोली नहीं बना सकते इसलिए त्यौहारों के मौके पर रंगोली बनाई जाती है, ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे। ऐसे में आप गणतंत्र दिवस के मौके पर भी सुदंर रंगोली बनाकर घर में पॉजिटिव एनर्जी ला सकते हैं।
कोरोना काल के चलते वैसे भी आप बाहर कहीं पार्टी में नहीं जा पाएंगे। वहीं, महामारी के कारण स्कूल, कॉलेज में भी फंक्शन नहीं किए जाएंगे। ऐसे में आप इस दिन घर पर बोर ना हो इसके लिए रंगोली बनाने की आइडिया बेस्ट है। रंगोली बनाकर आप गणतंत्र दिवस के प्रति अपना जोश और उत्साह भी दिखा सकते हैं।
पहले लोग रंग-बिरंगे फूलों, सिंदूर, चावल, हल्दी और लकड़ी के भूरे से ही रंगोली बनाते थे लेकिन अब तो आप मार्केट से रंग-बिरंगी रंगोली बना सकते हैं।
तो चलिए हम आपको दिखाते हैं गणतंत्र दिवस पर ट्राई कलर (Tricolor) यानि तिरंगा रंगोली बनाने के कुछ आइडियाज, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं।