फेमस कंपोजर वाजिद खान की पत्नी के खुलासे, ''ससुराल अभी तक कर रहा है धर्म बदलने के लिए मजबूर''
punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 07:05 PM (IST)
इसमें कोई शक नहीं है कि साल 2020 हिंदी सिनेमा के लिए काफी मनहुस रहा है क्योंकि इस साल बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया, उन्हीं हस्तियों में से एक म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान भी थे जो इसी साल जून में बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं अब उनकी मौत के 6 महीने बाद उनकी पत्नी कमलरुख ने ससुरालवालों के खिसाफ चौंका देना वाला खुलासा कर दिया। वाजिद की पत्नी ने परिवार वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
दरअसल इन दिनों देशभर में लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर चर्चा है, इस लिए कई स्टार्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे है। वहीं अब वाजिद खान की पत्नी ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया और सोशल मीडिया के जरिए अपने लवस्टोरी और ससुराल वालों के साथ अपने खराब संबंधों के बारे में बात की। कमलरुख ने इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक बार फिर से धर्मांतरण पर चर्चा हो रही है। इस बार सरकार भी उत्साहित है। उन्होंने लिखा- मैं पारसी थी और वह मुस्लिम थे। हम दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट थे। वाजिद की बीवी ने कहा कि हमने शादी भी स्पैशल मैरिज एक्ट के तहत की थी। मेरी परवरिश ऐसे पारसी परिवार में हुई है जहां सभी लोग पढ़े-लिखे और खुलकर लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कह सकते हैं।'
'मगर शादी के बाद यहीं स्वतंत्रता, शिक्षा और लोकतांत्रिक मेरे पति और उनके परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गई। वाजिद के परिवार ने मेरी जैसी पढ़ी-लिखी और आजाद महिला को स्वीकार नहीं।' उन्होंने कमल को इस्माल कबूल करने के लिए दवाब डाला। कमल का कहना है, ,मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं लेकिन मैंने इस्लाम कबूल करने से इंकार कर दिया जिस वजह से मेरे और मेरे पति के बीच की दूरियां बढ़ गई। यहां तक कि इतना मुश्किल हो गया था कि हमारे पति-पत्नी के रिश्ते खराब हो गए। इन सभी का नतीजा ये हुआ कि मुझे अपने पति के परिवार से बेदखल कर दिया। वाजिद के परिवार ने कई हथकंडे अपनाए। मुझे तलाक की धमकी दी। मैं टूट गई, मुझे धोखा मिला था।'
कमल का कहना है, 'वाजिद की मौत के बाद भी ससुरालवाले उनका शोषण करते रहे। मगर मैं अपने हक और बच्चों के उत्तराधिकार के लिए लड़ती रहूंगी, जो वाजिद का परिवार छीन रहा है।' आखिरी शब्दों में कमल ने कहा कि मुझे और मेरे बच्चों को वाजिद और उनके परिवार की धार्मिक कट्टरता के कारण कभी परिवार नहीं मिला।
वाजिद की बीवी की इस शिकायत के बाद कंगना कनौत आगे आई और उन्होंने लव जिहाद पर पीएम मोदी से सवाल किए। कंगना ने लिखा, 'यह मेरे दोस्त की विधवा है जो एक पारसी कम्युनिटी से है। जिसे उसके परिवार द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए परेशान किया गया। मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं जो अल्पसंख्यक सहानुभूति के लिए नाटक, दंगे और धर्मांतरण नहीं करते हैं, हम उनकी रक्षा कैसे कर रहे हैं?'
बता दें कि वाजिद खान का निधन 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से हुआ। वाजिद खान लंबे टाइम से किडनी की समस्या से गुजर रहे थे। आखिरी वक्त में वाजिद अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे।