लड्डू गोपाल की सेवा में होने वाली 4 प्रमुख गलतियां, जिनसे बचना चाहिए
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:14 PM (IST)

नारी डेस्क: लड्डू गोपाल, भगवान श्री कृष्ण का बाल रूप हैं, जिनकी पूजा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और आशीर्वाद मिलता है। घर-घर में लोग लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं, लेकिन कई बार उनकी सेवा में कुछ गलतियाँ कर दी जाती हैं, जिनका असर पूजा पर पड़ सकता है। यदि आप लड्डू गोपाल की सही सेवा करना चाहते हैं तो इन गलतियों से बचना आवश्यक है। आइए जानते हैं, लड्डू गोपाल की सेवा करते समय कौन सी गलतियां सबसे ज्यादा की जाती हैं।
लड्डू गोपाल को जल्दी न उठाएं
लड्डू गोपाल की सेवा में एक महत्वपूर्ण बात यह है कि जैसे बच्चों की नींद का ध्यान रखा जाता है, वैसे ही लड्डू गोपाल की नींद का भी ध्यान रखना चाहिए। उनकी नींद में कोई विघ्न नहीं डालना चाहिए। हालांकि, सुबह कब उन्हें उठाना चाहिए, यह मौसम और दिन के अनुसार बदल सकता है। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि वे रात को देर से सोए हैं, तो उन्हें थोड़ी देर सोने का समय दिया जाए। जल्दी उठाना उनके लिए सही नहीं होता।
लड्डू गोपाल को हर जगह लेकर न जाएं
यह एक सामान्य गलती है, जो कई लोग करते हैं। लड्डू गोपाल को हर जगह लेकर जाना, जैसे कि बाज़ार, पार्टी या शोर-शराबे वाले स्थानों पर, उन्हें परेशानी में डाल सकता है। लड्डू गोपाल को शांतिपूर्ण और पवित्र स्थानों पर रखना चाहिए, ताकि उनकी पूजा सही तरीके से हो सके। घर में अपनी पूजा जगह पर ही उनका ध्यान रखें, ताकि उनकी ऊर्जा और आशीर्वाद बरकरार रहे।
ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर क्यों करते हैं कलश स्थापना? जानें धार्मिक परंपरा के बारे में
लड्डू गोपाल के लिए रात में पानी जरूर रखें
रात के समय जब हम सोते हैं, हमें भी प्यास लगती है। ठीक उसी तरह लड्डू गोपाल को भी रात में प्यास लग सकती है। इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि आप रात को सोते वक्त उनके पास पानी का बर्तन रखें। कई लोग इस बात को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, लेकिन अगर आप उनके पास पानी रखेंगे तो यह उनका ध्यान रखेगा और पूजा के फल में वृद्धि होगी।
लड्डू गोपाल के कपड़े रात में जरूर बदलें
बहुत से लोग यह गलती करते हैं कि वे लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद जो कपड़े पहनाते हैं, उन्हें रात भर पहनने देते हैं। ऐसा करना सही नहीं है। लड्डू गोपाल के कपड़े रात के समय बदलने चाहिए। रात के मौसम के अनुसार उन्हें आरामदायक और ठंडे कपड़े पहनाएं। यह उनका सम्मान और देखभाल करने का एक तरीका है, जो उनकी सेवा में अनुकूलता लाता है।
लड्डू गोपाल की सेवा में सावधानी और श्रद्धा की आवश्यकता होती है। यदि आप इन छोटी-छोटी गलतियों से बचते हैं और सही तरीके से उनकी पूजा करते हैं, तो आपको लड्डू गोपाल से आशीर्वाद और सुख-समृद्धि प्राप्त होगी। उनकी पूजा में पूरे ध्यान और श्रद्धा के साथ सेवा करें, ताकि उनकी कृपा हमेशा आपके साथ बनी रहे।