क्या आप लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त ये गलती तो नहीं कर रहे? जानें सही तरीका

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 05:33 PM (IST)

नारी डेस्क: लड्डू गोपाल की पूजा में विशेष आस्था और श्रद्धा होती है, और उनकी सेवा सही तरीके से करने से भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है। भारतीय परंपरा में यह माना जाता है कि लड्डू गोपाल को स्नान कराते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि वे प्रसन्न हों और घर में सुख-समृद्धि का वास हो। जानिए, लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त अपनाए जाने वाले कुछ विशेष तरीके-

शुद्ध और ताजे जल का उपयोग

लड्डू गोपाल को स्नान कराते वक्त हमेशा शुद्ध और ताजे जल का उपयोग करें। इस पानी से स्नान कराना उनके प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।

PunjabKesari

चरणामृत का सही उपयोग

स्नान के बाद जो जल बचता है, उसे चरणामृत कहा जाता है। इसे फेंकना नहीं चाहिए। इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करें और दूसरों में वितरित करें। यह कार्य आपको पुण्य दिलाएगा।

हथेली से चरणामृत पिएं

चरणामृत को चम्मच या गिलास से पीने की बजाय अपनी हथेली में लेकर पीना चाहिए। यह विशेष रूप से लड्डू गोपाल के प्रति श्रद्धा और सम्मान को दर्शाता है।

PunjabKesari

पंचामृत का प्रयोग

लड्डू गोपाल को रोज पंचामृत से स्नान कराना चाहिए। पंचामृत में दूध, दही, शहद, घी और चीनी शामिल होते हैं, जो भगवान के स्नान के लिए विशेष रूप से उपयुक्त माने जाते हैं। इन पदार्थों को ताजे और शुद्ध रूप में इस्तेमाल करें।

ताजे दूध और दही का उपयोग

पंचामृत तैयार करते समय बासी दही या पुराना दही न इस्तेमाल करें। दूध ताजे और पके हुए होने चाहिए ताकि यह शुद्धता को दर्शाए।

PunjabKesari

स्नान करते समय खड़े न हों

लड्डू गोपाल को स्नान कराते समय खड़ा न होकर एक आसन पर बैठकर स्नान कराएं। इस कार्य से भगवान के प्रति सम्मान और विनम्रता का संदेश मिलता है।

पंचामृत और चरणामृत का निपटारा

स्नान के बाद बचे हुए पंचामृत और चरणामृत को फेंकने की बजाय इसे प्रसाद के रूप में वितरित करें। यह बहुत ही शुभ माना जाता है।अगर पंचामृत या चरणामृत अधिक बच जाए, तो इसे गाय या बछड़े को पिलाएं। अगर गाय न हो तो इसे पीपल या बरगद जैसे पवित्र पेड़ की जड़ में डाल सकते हैं, जो इसे धार्मिक रूप से शुभ मानते हैं।

PunjabKesari

दूसरे जानवरों को न दें

पंचामृत या चरणामृत को किसी अन्य जानवर को नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह विशेष रूप से लड्डू गोपाल के साथ जुड़ा होता है और इनका प्रसाद केवल आपको और आपके परिवार को ही लाभकारी होता है।

इन नियमों का पालन करके आप लड्डू गोपाल की पूजा को और भी प्रभावशाली बना सकते हैं, और भगवान की कृपा अपने जीवन में साकार कर सकते हैं।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static