Kush Maini ने मोनाको में रच दिया इतिहास, भारत को मिला नया फॉर्मूला रेसिंग स्टार!
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 04:44 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत के लिए एक गौरवपूर्ण पल सामने आया है। बेंगलुरु के 24 वर्षीय रेसर कुश मैनी ने फॉर्मूला 2 मोनाको ग्रां प्री की स्प्रिंट रेस जीत कर इतिहास रच दिया है। वह मोनाको में रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बन गए हैं। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं है, बल्कि भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के लिए एक नई शुरुआत है।
रेस का पूरा हाल – शुरुआत से जीत तक दबदबा
यह रेस 24 मई को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सर्किट्स में से एक, सर्किट डी मोनाको (Monte Carlo) में हुई। कुश मैनी ने रेस की शुरुआत पोल पोजिशन से की और अंत तक अपनी बढ़त बनाए रखी, यानी उन्होंने लीड पोजिशन को अंत तक नहीं छोड़ा। उनके पीछे प्रेमा रेसिंग के गैब्रिएल मिनी दूसरे स्थान पर रहे। कुश मैनी ने यह जीत DAMS लुकास ऑयल टीम के लिए हासिल की, जो FIA फॉर्मूला 2 चैंपियनशिप में हिस्सा लेती है।
कुश मैनी कौन हैं?
कुश मैनी बेंगलुरु से हैं और वह अल्पाइन एफ1 अकादमी का हिस्सा हैं। वह फॉर्मूला 1 में अल्पाइन टीम और फॉर्मूला ई में महिंद्रा टीम के लिए रिज़र्व ड्राइवर के रूप में भी काम करते हैं। यह जीत उनके करियर का एक बड़ा मोड़ है और भविष्य में उन्हें फॉर्मूला 1 में भारत का प्रतिनिधित्व करते देखने की उम्मीद बढ़ गई है।
देश में खुशी की लहर, आनंद महिंद्रा ने दी बधाई
कुश की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी उन्हें ट्वीट करके बधाई दी और इस जीत को देश के लिए प्रेरणादायक बताया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें भविष्य का फॉर्मूला 1 चैंपियन कहकर सम्मान दे रहे हैं।
एक सपना जो आज पूरा हुआ...
भारतीय मोटरस्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए यह दिन बेहद खास है। पहली बार किसी भारतीय रेसर को मोनाको की पवित्र मानी जाने वाली रेस में जीतते देखना और राष्ट्रगान के साथ उन्हें ट्रॉफी उठाते देखना— यह सपना आज सच हुआ।