गर्मियों में दिखना है स्टाइलिश तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के Kurta Suit से लें आइडियाज
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 03:31 PM (IST)

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में इस बदलते मौसम में ज्यादातर लड़कियां कॉटन को ही अपनी पहली पसंद मानती हैं। अगर आप भी समर सीजन में स्टाइलिश कुर्ता ट्राई करने की सोच रही हैं तो इस तरह के सिंपल कुर्ते ट्राई सकती हैं। कुर्ते के लिए आप इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेज से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कुछ ऐसे डिजाइन्स जिन्हें आप इस समर सीजन ट्राई कर सकते हैं...
कृति सेनन का यह ब्लैक कलर का कढ़ाई वाला कुर्ता आप समर सीजन के लिए कैरी कर सकती हैं। यह गर्मी से बचाने के साथ-साथ आपको इस समर सीजन में कंफर्टेबल लुक भी देगा।
करीना कपूर का यह निओन कलर सिंपल कुर्ता सूट भी समर सीजन के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। सिंपल आउटफिट के साथ आप समर सीजन आसानी से एंजॉय कर सकती हैं।
फुल सूट अगर आप इस समर सीजन के लिए तराश रही हैं तो मोनी रॉय का यह लाइटवेट सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट है। इसे आप ऑफिस या फिर डेली वियर के तौर पर पहन सकती हैं।
हीना खान का यह ऑरेंज सूट भी गर्मियों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। लाइट वेट फ्रॉक सूट के साथ आप समर सीजन को और भी खास बना सकती हैं।
सिल्वर सूट भी सारा अली खान का समर सीजन के लिए परफेक्ट है। इस तरह के सिंपल सूट के साथ आप गर्मियों के लिए अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
काजोल का यह फ्लोरल प्रिंट येलो कुर्ता भी डेली वियर के लिए आप ट्राई कर सकती हैं। सिंपल और एथनिक लुक में आप अपना ऑवरऑल समर सीजन निकाल सकती हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद