शादी करने के लिए बेताब है क्रिस्टल डिसूजा, बच्चों का भी बना चुकी है प्लान

punjabkesari.in Monday, Apr 14, 2025 - 02:56 PM (IST)

नारी डेस्क:  लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा ने साझा किया है कि वह वास्तव में शादी करना चाहती हैं और बच्चे चाहती हैं, लेकिन अभी नहीं। क्रिस्टल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में एक अतिथि के रूप में शामिल हुई जहां उन्होंने अपनी दूसरी शादी के प्लान को लेकर खुलकर बात की। 

PunjabKesari
क्रिस्टल डिसूजा ने कहा-  “मेरी अभी शादी करने की कोई योजना नहीं है। जब होगी, तो ऐसे होगी (उंगली चटकाते हुए)। हां, मैं शादी करना चाहती हूं... मैं वास्तव में बच्चे चाहती हूं। मुझे पता है कि हम शादी किए बिना भी बच्चे पैदा कर सकते हैं, लेकिन मैं पारंपरिक तरीके से चलना चाहती हूं... मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन अभी नहीं,” । उन्होंने आगे कहा-  "मुझे जगहों पर जाना बहुत पसंद है... मैं एयर होस्टेस बनना चाहती थी क्योंकि मैं जगहों की यात्रा करना चाहती थी, और मुझे लगता है कि मैंने इतना काम कर लिया है कि अब मुझे इसका थोड़ा आनंद लेना चाहिए। मैं बुढ़ापे में ट्रेकिंग नहीं करूंगी... मेरे पासपोर्ट के पन्ने खत्म हो गए हैं..." ।

PunjabKesari
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह आगरा नहीं गई हैं और वह ताजमहल देखना चाहती हैं। यह पूछे जाने पर कि वह किस तरह के आदमी की तलाश में हैं, क्रिस्टल ने कहा- "मुझे ऐसा आदमी नहीं चाहिए जो बहुत यात्रा करता हो क्योंकि मैं अकेले या अपनी लड़कियों के साथ यात्रा करना चाहती हूं। मुझे ऐसा लड़का चाहिए जो काम करता हो, मीठा हो, विनम्र हो और मजाकिया हो लेकिन उसे बहुत यात्रा करना पसंद न हो ताकि मुझे भी अपना समय मिल सके।" 

PunjabKesari
इसके बाद क्रिस्टल ने अपनी अभिनेत्री-सबसे अच्छी दोस्त निया शर्मा के बारे में बात की और बताया कि वह उनसे बहुत प्यार करती हैं। क्रिस्टल ने कहा- "मुझे निया बहुत पसंद है। क्या जीवंतता और मासूमियत है। वह बहुत अच्छी है... हम सिर्फ़ 20 साल के थे जब हमने 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' किया था... वह 100 प्रतिशत खुद जैसी है। लोग कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन उसे अपने अंदर ही रखते हैं... वह बस सामने से कह देती है। मुझे उससे प्यार है।" -


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static