नेपोटिज्म पर बोले कृष्णा- मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन वह नहीं आते मेरे लिए काम करने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 11, 2020 - 11:05 AM (IST)

इसमें कोई दोराय नहीं कि सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है। एक आउटसाइर्डस और एक इनसाइडर्स। नेपोटिज्म पर तो बहस जारी है। फैंस भी इस बहस में हिस्सा ले रहे हैं वहीं स्टार्स भी इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। हाल ही में इस मुद्दे पर कृष्णा अभिषेक ने अपनी राय रखी है। 

PunjabKesari

आपने कृष्णा को कईं सारे शोज में देखा होगा उनकी कॉमेडी की तो पूरी दुनिया दिवानी है लेकिन फिर भी उन्हें गोविंदा का भांजा कह कर बुलाया जाता है और इसी पर कृष्णा का रिएक्शन सामने आया है। 

गोविंदा मेरे लिए काम करने नहीं आते : कृष्णा

अपने इंटरव्यू में कृष्णा ने कहा  'हां, मैं गोविंदा का भांजा हूं, लेकिन वह नहीं आते मेरे लिए काम करने। मुझे खुद काम करना पड़ता है। हां वह मुझे काम दिलवा सकते हैं, लेकिन उसके बाद तो मुझे खुद ही अपने टैलेंट से काम करना होगा। इसमें कहीं भी नेपोटिज्म  नहीं आता'। 

मैं जो भी कर रहा हूं अपने दम पर कर रहा हूं

PunjabKesari

इतना ही नहीं कृष्णा ने आगे कहा ,' ये बात कोई मायने ही नहीं रखती है कि आप किसी फिल्मी परिवार से नाता रखते हैं। मैं खुद एक फिल्म परिवार से आता हूं, ऐसे में तो मुझे वरुण धवन की पोजिशन पर होना चाहिए था लेकिन नहीं.. मैं आज जो भी कर रहा हूं वह अपने दम पर कर रहा हूं।'

हर किसी का अपना  संघर्ष है 

नेपोटिज्म की बहस में कृष्णा ने आगे कहा ,' हर किसी का अपना संघर्ष होता है और अपनी जर्नी होती। वो लोग जो बातें बना रहे हैं, ये वो लोग हैं जो घर पर हैं और कोई काम नहीं कर रहे।' 

सुशांत मेरे अच्छे दोस्त थे : कृष्णा

PunjabKesari

सुशांत की मौत पर कृष्णा ने कहा , '  जब मैनें सुशांत की मौत की खबर सुनी तो मैं बहुत रोया क्योंकि वह मेरा अच्छा दोस्त था। हम दोनों ने साथ में एक डांस शो में भी हिस्सा लिया था। वह बहुत ही टैलेंटेड था। '
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Recommended News

Related News

static