Yami के चेहरे पर यूं ही नहीं नैचुरल ग्लो, गुलाबी चेहरे और घने बाल के ये हैं सीक्रेट्स

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:09 AM (IST)

हिमाचल के एक छोटे से शहर की यामी गौतम अपनी एक्टिंग के साथ खूबसूरती से भी जानी जाती है। इनका सादगीभरा चेहरे हर किसी को आकर्षित करता है। वहीं बात यामी की स्किन केयर की करें तो वे इसके लिए कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि दादी-नानी स्पेशल घरेलू चीजें लगाती है। इससे उनके चेहरा व होंठ गुलाबी, मुलामय, हेल्दी और ग्लोइंग नजर आते हैं। इसके साथ ही बाल घने व शाइनी दिखाई देते हैं। चलिए आज हम आपको एक्सट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर उनके स्किन केयर टिप्स बताते हैं...

होठों पर लिपग्लास नहीं देसी घी

यामी का कहना है कि वे अपनी स्किन केयर रुटीन को जगह व मौसम के मुताबक बदलती रहती है। वहीं वे अपने होंठों को मुलायम, पिंक बनाएं रखने के लए कोई लिप ग्लास नहीं बल्कि देसी घी का इस्तेमाल करती है।

PunjabKesari

घने और शाइनी बालों के लिए तेल चंपी

यामी के घने व शाइनी बालों का राज तेल चंपी है। वे शैंपू से पहले या रोजाना बालों की तेल मसाज करना पसंद करती है। इससे बाल जड़ों से मजबूत होकर घने, लंबे, शाइनी व डैंड्रफ फ्री होने में मदद मिलती है।

फिटनेस का राज योग

यामी गौतम की ग्लोइंग स्किन, घने बालों व फिटनेस का एक राज योगा है। वे अपने दिन की शुरुआत योगा करके करती है। इससे यामी एकदम फिट और दिनभर एनर्जेटिक रहती है।

PunjabKesari

मेकअप नहीं यामी को पसंद टचअप

यामी अपनी स्किन का खास ध्यान रखती है। वे खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मेकअप नहीं बल्कि सिर्फ टचअप करती है। एक्ट्रेस सिर्फ शूट्स में मेकअप करना सही समझती है। बाकी रियर लाइफ में इसकी त्वचा नेचुरली ही ग्लो करती है।

फेशियल में इस्तेमाल करती नारियल पानी

एक रिपोर्ट के मुताबिक यामी गौतम नारियल पानी से रोजाना फेशियल करती है। इससे उनकी स्किन गहराई से साफ होकर निखरी, मुलायम व जवां नजर आती है। इसके साथ ही दिनभर तरोताजा महसूस होता है। इसके लिए नारियल पानी से चेहरे की 2-3 मिनट तक मसाज करें। 5 मिनट तक इसे लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से साफ कर लें।

PunjabKesari

कंडीशनर की जगह लगाती है सिरका

यामी बालों को सिल्की व शाइनी बनाने के लिए कंडीशनर की जगह सिरका इस्तेमाल करती है। इसके लिए वे शैंपू के बाद 1 कप सिरका से बाल धोती है।  इससे उनके बाल अंदर से रिपेयर होकर मुलायम और चमकदार नजर आते हैं। इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। इसके साथ ही सिरका को लगाने के बाद बाल चिपचिपे नहीं होते हैं।        

डेड सेल्स हटाने के लिए

एक्ट्रेस अपनी डेड स्किन को साफ करने के लिए घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करती है। इससे त्वचा गहराई से साफ होकर ग्लो करती है। त्वचा का रूखापन दूर होकर स्किन साफ, मुलायम व जवां नजर आती है। इसके लिए 1/2-1/2 चम्मच हल्दी और चीनी मिलाएं। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। 5-7 मिनट तक स्क्रबिंग करें। बाद में ताजे या गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static