खूबसूरती बढ़ाने में भी कारगर है Baby Oil, फायदे जानकर हो जाओगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 03:07 PM (IST)
बेबी ऑयल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह बच्चे की स्किन को गहराई व कोमलता से पोषित करके इसे हैल्दी बनाएं रखने में मदद करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि आप इसे अपनी डेली ब्यूटी रुटीन में भी यूज कर सकती है? जी हां, आप इसे अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए डेली ब्यूटी रुटीन में कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
- मेकअप रिमूवर की तरह करें इस्तेमाल
आप बेबी ऑयल को मेकअप रिमूवर की तरह करें यूज कर सकती है। इसके लिए चेहरे को हल्का गीला करें। फिर बेबी ऑयल की 3-5 बूंदें लेकर चेहरे की मसाज करें। आपको मेकअप मेल्ट होने कर मसाज करना है। बाद में वेट टिशू से चेहरे को साफ करके पानी से धो लें। आप चाहे तो कॉटन पर बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालकर भी मेकअप साफ कर सकती है।
मुलायम होंठों के लिए
आप बेबी ऑयल से स्क्रब बनाकर होंठों पर यूज कर सकती है। इसके लिए एक कटोरी में 1 छोटा चम्मच बेबी ऑयल, 1/2 छोटा चम्मच चीनी और 5 बूंदे नींबू का रस मिलाकर स्क्रब बनाएं। फिर इसे होंठों पर 4-5 मिनट तक स्क्रब करें। इससे आपके होंठों पर जमा डेड स्किन साफ होगी। ऐसे में होंठों का रुखापन व कालापन दूर होगा। ऐसे में होंठे मुलायम व गुलाबी नजर आएंगे।
- बेस्ट नाइट मॉइश्चराइजर
बेबी ऑयल विटामिन ई व अन्य जरूरी पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है। इसे आप नाइट मॉइश्चराइजर की तरह यूज कर सकती है। यह रातभर डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करेगा। इससे त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे, काले घेरे, झाइयां, झुर्रियां आदि दूर होकर चेहरा साफ, निखरा, मुलायम व जवां नजर आता है। इसके लिए फेशवॉश करके बेबी ऑयल की कुछ बूंदों से चेहरे की मसाज करें। इसे रातभर लगा रहने दें। अगली सुबह ठंडे या ताजे पानी से मुंह धो लें।
- हेयर सीरम का करेगा काम
आप बेबी ऑयल को हेयर सीरम की तरह यूज कर सकते हैं। इसके लिए शैंपू और कंडीशनिंग के बाद हल्के गीले बालों पर बेबी ऑयल की बूंदें लगाएं। इसे
टिप्स से लेकर बालों की लेंथ तक अच्छे से लगाएं। इससे बालों का रुखापन दूर होकर सिल्की, शाइनी नजर आएंगे।
- शेव करने के लिए
बेबी ऑयल शेविंग क्रीम या जैल की जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप बाजू व टांगों पर बेबी ऑयल लगाएं। बाद में शेव करें।
- ग्लोइंग व मुलायम स्किन के लिए
बेबी ऑयल में मौजूद पोषक तत्व स्किन में नमी बरकरार रखने के साथ उसे मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इसके लिए आप इसे नहाने के बाद बॉडी लोशन की तरह इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा आप सोने से पहले इसे चेहरे व बॉडी पर नाइट क्रीम की जगह लगा सकती है।