पत्नी के सिर पर CM का ताज देख खुशी से झूमे मनीष गुप्ता , जानिए रेखा के परिवार में कौन-कौन ?

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 03:02 PM (IST)

नारी डेस्क:  गुरुवार दोपहर को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के शपथ लेने के साथ, सीएम के पति मनीष गुप्ता ने पत्नी को ऐसा अवसर मिलने पर अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा- "हमने कभी नहीं सोचा था कि रेखा दिल्ली की मुख्यमंत्री बनेंगी। यह चमत्कार जैसा लगता है...यह हमारे लिए खुशी की बात है ।" भारतीय जनता पार्टी की नेता और शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली विधायक, रेखा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पूरा परिवार रामलीला मैदान पहुंचा था। 

PunjabKesari

अब दिल्ली की नई सीएम के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। बता दें कि रेखा गुप्ता खुद एक अनुभवी वकील हैं, उनकी शादी कोटक लाइफ इंश्योरेंस में एजेंसी एसोसिएट और ब‍िजनेस ओनर मनीष गुप्ता से हुई। चुनावी हलफनामे में रेखा गुप्ता ने कुल 5.2 करोड़ रुपये की संपत्ति और 1.20 करोड़ की देनदारी घोषित की है। फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 में रेखा गुप्‍ता ने 6.92 लाख, 2022-23 में 4.87 लाख और 2021-22 में 6.51 लाख रुपये की कमाई की. लेक‍िन उनके पत‍ि मनीष गुप्ता की कमाई का आंकड़ा उनसे कई गुना ज्‍यादा है।

PunjabKesari

दिल्ली की नई सीएम के दो बच्चे बेटा और बेटी हैं। बेटी हर्षिता पिता की तरह कारोबार में ही अग्रसर है जबकि बेटा निकुंज गुप्ता अभी पढ़ाई कर रहा है।  रेखा गुप्ता के दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बाद उनके गांव जींद में लोग खुशी से झूम उठे हैं। उनकी मौसी अपनी बेटी के लिए घी, बाजरे की रोटी और लस्सी बनाने में व्यस्त हैं। रेखा की मौसी ने आईएएनएस से कहा-"मैं दिल्ली की नई सीएम के शपथ ग्रहण के दौरान उनके लिए लस्सी और बाजरे की रोटी लेकर जा रही हूं। जब से हमने उनके मुख्यमंत्री बनने की खबर सुनी है, हम खुशी से भर गए हैं और इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"

PunjabKesari

 रेखा के भाई चांद ने कहा- "परिवार के सभी लोग शपथ ग्रहण समारोह में जा रहे हैं। रेखा हमेशा घर और गांव में पारिवारिक समारोहों में शामिल होती हैं। उन्हें लस्सी और बाजरे की रोटी बहुत पसंद है।"   इसके पहले सीएम के  पति मनीष गुप्ता ने कहा कि रेखा गुप्ता एक ऑलराउंडर हैं और वह घर के साथ-साथ जिस तरह से अपना काम संभालती हैं, यह देखकर प्रेरणा मिलती है। रेखा गुप्ता की सास ने भी कहा था कि वह एक बहुत ही मेहनती महिला हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static