प्रेगनेंसी में ब्लीच और फेशियल कराना कितना सही? जानिए इससे जुड़ी खास बातें

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 01:32 PM (IST)

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं फेशियल करवाती है। मगर गर्भावस्था के दौरान चेहरे पर ब्लीच व फेशियल करवाने से बचना चाहिए। असल में, इस दौरान महिलाओं की स्किन बेहद सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद कैमिकल्स स्किन को खराब कर सकते हैं। यहीं नहीं इससे गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नुकसान हो सकता है। 

गर्भावस्था के दौरान केमिकल वाली क्रीम से होने वाले नुकसान

 

एलर्जी होने का खतरा 

इस दौरान महिलाओं के शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। इसके कारण उनकी स्किन बेहद कोमल हो जाती है। ऐसे में इस समय ब्लीच व फेशियल करने से चेहरे पर निखार आने की जगह पर एलर्जी होने का खतरा रहता है। इसके कारण स्किन पर पिंपल्स, फोड़े-फुंसी, जलन, खुजली आदि स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती है। 

सेहत पर नुकसान 

कैमिकल्स प्रोडक्ट्स यूज करने से जी मिचलाना, उल्टी आना आदि परेशानियां हो सकती है। इसके साथ कई महिलाओं को इससे सांस लेने में भी समस्या हो सकती है। ऐसे में कैमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करने से सेहत बिगड़ सकती है। 

PunjabKesari

गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए खतरनाक 

इसमे मौजूद कैमिकल्स रोमछिद्रों द्वारा शरीर में आसानी से जा सकते हैं। इसके कारण मां के साथ शिशु को भी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

ऐसे करें स्किन की देखभाल 

 

अगर पार्लर जाना हो तो 

अगर आप पार्लर से फेशियल करवाना चाहती है तो हाइजीन का खास ध्यान रखें। हर्बल फेशियल ही करवाएं और ब्लीच करवाने से बचें। 

आप इस अवस्था में कुछ नैचुरल चीजों को ब्यूटी केयर में इस्तेमाल कर सकती है। चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में...

 

आलू या टमाटर का रस

गर्भावस्था के दौरान आप स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आलू व टमाटर का रस इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए इनका रस निकाल कर हल्के हाथों से चेहरे व गर्दन पर 10 मिनट तक लगाएं। बाद में पानी से इसे साफ कर लें। इससे दाग-धब्बे, झाइयां, काले घेरे आदि स्किन संबंधी समस्याएं दूर होकर चेहरा साफ व ग्लोइंग नजर आएगा। 

PunjabKesari

फेसपैक 

आप घर पर बेसन, हल्दी, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी मिलाकर फेसपैक बनाकर भी लगा सकती है। इससे त्वचा की गहराई से सफाई होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रहने में मदद मिलेगी। ऐसे में चेहरा साफ, ग्लोइंग, मुलायम व जवां नजर आएगा। इसके साथ ठंडक का अहसास होने से चेहरे गुलाबी व खिला-खिला नजर आएगा। 

एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल गुणों से भरपूर होता है। आप दिन में किसी भी समय एलोवेरा से चेहरे की मसाज कर सकती है। यह स्किन को गहराई से पोषित करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static