Tax भरने में शाहरुख नंबर वन,  बिग बी और सलमान खान से कहीं ज्यादा कर चुकाते हैं किंग खान

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 11:53 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान टैक्स भरने के मामले में भी नंबर वन हैं। फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा Tax देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने पूरे 92 करोड़ रुपये टैक्स में भरा है। वहीं सलमान ने इस फाइनैंशियल ईयर के लिए 75 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। चलिए जानते हैं कौन- कौन है इस लिस्ट में 
PunjabKesari

फॉर्च्यून इंडिया ने जारी की लिस्ट

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार   2023-24 में बॉक्स ऑफिस पर 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले इस अभिनेता ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट फ़िल्में दी हैं और वे सबसे ज़्यादा टैक्स देने वाले 10 सेलेब्रिटीज़ की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड, खेल और दक्षिण भारतीय फ़िल्म उद्योग के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं।
PunjabKesari

स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी में विराट नंबर वन पर

स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 66 करोड़ रुपए इनकम टैक्स जमा किया है। टैक्सपेयर्स की सूची में दूसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार विजय जोसफ का नाम है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। उनके बाद तीसरा नंबर सलमान खान का है, जिन्होंने 75 करोड़ रुपए टैक्स का भुगतान किया। वहीं, चौथा नंबर बिग बी अमिताभ बच्चन का है और उन्होंने इस दौरान 71 करोड़ रुपए बतौर टैक्स जमा किए हैं।
 

रणबीर कपूर ने भरा 36 करोड़ रुपये टैक्स

वहीं पांचवे नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ का टैक्स 2024 में भरा है। वहीं अजय देवगन ने 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। उनके बाद रणबीर कपूर का नाम है, वह साल 2023-24 के फाइनैंशियल ईयर में 36 करोड़ रुपये टैक्स भरकर छठे नंबर पर हैं।  सातवें नंबर पर ऋतिक रोशन का नाम है जिन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स भरे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी 26 करोड़ रुपये टैक्स भरकर लिस्ट में आठवें नंबर पर जगह बनाई है।
PunjabKesari

एक्ट्रेस की लिस्ट में करीना सबसे आगे

इसके अलावा करीना कपूर ने 20 करोड़ टैक्स अदा करते हुए नौवें नंबर पर जगह बनाई है। शाहिद कपूर करीना से एक पायदान नीचे हैं और उन्होंने 14 करोड़ रुपये टैक्स भरकर 10वें नंबर पर नजर आए हैं। हालांकि, 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी 14 करोड़ टैक्स भरकर 10वें नंबर पर ही जगह बनाई है। इनके बाद कियारा आडवाणी ने 12 करोड़, कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ और आमिर खान ने भी 11 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static