मेरठ में फिर सामने आया ‘कातिल मुस्कान पार्ट-2- वारदात इतनी डरावनी कि लोग सहमे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 09:55 AM (IST)

नारी डेस्क: मेरठ में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो ‘कातिल मुस्कान’ केस से मिलता-जुलता है। इस बार भी एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ अवैध संबंधों में लिप्त पाई गई, जिससे हालात हिंसक हो गए। पति ने प्रेमी को रंगे हाथ पकड़कर जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
कोर्ट मैरिज के बाद भी प्रेम प्रसंग जारी
मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के कैलाशपुरी इलाके में रहने वाली मुस्कान कुरैशी ने तीन साल पहले बिट्टू कौशिक से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बावजूद मुस्कान का प्रेमी शिवम से रिश्ता बना रहा। पति बिट्टू को जब इस बारे में पता चला, तो उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर नजर रखनी शुरू कर दी।
होटल में रंगे हाथ पकड़ा गया था जोड़ा
बिट्टू कौशिक का दावा है कि उसने कई बार मुस्कान और शिवम को होटल में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। इसके बाद मुस्कान ने प्रेमी शिवम के खिलाफ रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया था। हालांकि, इस मामले में फैसला हो गया था, लेकिन इसके बावजूद भी शिवम मुस्कान के संपर्क में बना रहा।
प्रेमी की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती
हाल ही में शिवम मुस्कान के घर के बाहर घूम रहा था, जिसे देखकर बिट्टू कौशिक ने गुस्से में आकर उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। इस हमले में शिवम को गंभीर चोटें आईं, खासकर उसके गुप्तांगों पर गंभीर चोट के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।'
पति पर मुकदमा, पुलिस कर रही जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने बिट्टू कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर, अस्पताल में भर्ती शिवम का आरोप है कि पहले उस पर रेप के झूठे आरोप लगाकर वसूली की गई थी और अब एक बार फिर पैसों के लिए उसे धमकाया जा रहा था, जिसके कारण उसकी पिटाई की गई।
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके। वहीं, इस घटना के बाद मेरठ में लोगों के बीच चर्चा तेज हो गई है कि क्या यह मामला भी ब्रह्मपुरी कांड की तरह कोई बड़ी साजिश तो नहीं?