किडनी खराब कर सकती हैं ये 5 दवाएं, मजे से खा रहे लोग...जानें कैसे बचें
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 03:00 PM (IST)
नारी डेस्क: किडनी शरीर की सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह पूरे दिन खून को साफ करती रहती है, शरीर में पानी और इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस बनाए रखती है और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है। लेकिन कई बार हमारी आदतें, लाइफस्टाइल, शुगर या जेनेटिक कारणों से किडनी में समस्या आ सकती है। कम लोग यह जानते हैं कि कुछ दवाएं भी किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अगर इन्हें लंबे समय तक या गलत तरीके से लिया जाए, तो यह गुर्दे की कार्यक्षमता को प्रभावित कर सकती हैं। लैंसेट की एक स्टडी के मुताबिक भारत में 2023 तक लगभग 138 मिलियन लोग क्रॉनिक किडनी डिजीज (CKD) से प्रभावित हो सकते हैं।
किडनी को नुकसान पहुंचाने वाली 5 दवाएं
नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स (NSAIDs)
ये दर्द और सूजन कम करने के लिए इस्तेमाल होती हैं। NIH के अनुसार, यह दवाएं प्रोस्टाग्लैंडिन नामक तत्व का उत्पादन रोक देती हैं, जो किडनी की रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स रखता है। लंबे समय तक इस्तेमाल करने से किडनी इंजरी हो सकती है।
एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स
यह दवाएं गंभीर बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए दी जाती हैं। इनका गलत या लंबे समय तक उपयोग किडनी की प्रोक्सिमल ट्यूब्यूल सेल्स को डैमेज कर सकता है।
![]()
वैनकोमाइसिन और अन्य ग्लाइकोपेप्टाइड एंटीबायोटिक्स
ये ताकतवर दवाएं रेजिस्टेंट बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए दी जाती हैं। लेकिन हाई डोज या अन्य नेफ्रोटॉक्सिक दवाओं के साथ लेने पर किडनी पर बुरा असर पड़ सकता है।
रेडियोकॉन्ट्रास्ट एजेंट
सीटी स्कैन, एंजियोग्राफी जैसी जांचों में कॉन्ट्रास्ट डाई दी जाती है। यह कभी-कभी किडनी ब्लड फ्लो को रोक सकती है और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस बढ़ा सकती है। पहले से किडनी की समस्या वाले लोगों में यह ज्यादा नुकसान कर सकती है।
किडनी हेमोडायनामिक्स पर असर करने वाली दवाएं
एसीई इनहिबिटर्स और एआरबी दवाएं उच्च रक्तचाप, हार्ट फेलियर और किडनी रोग के लिए दी जाती हैं। कुछ परिस्थितियों में यह दवाएं किडनी के ब्लड फिल्टर को प्रभावित कर सकती हैं और किडनी फंक्शन घटा सकती हैं।
कैसे बचें
कभी भी दवा का सेवन खुद से न करें। हमेशा डॉक्टर की सलाह और निर्धारित डोज के अनुसार दवाएं लें। लंबे समय तक किसी भी दवा का इस्तेमाल बिना चिकित्सक की अनुमति के न करें।
नोट: यह जानकारी केवल सामान्य जागरूकता के लिए है। किसी भी दवा या इलाज के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

