गली के आवारा कुत्ते करें अचानक हमला, तो घबराएं नहीं...ऐसे बच सकती है जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 11:27 AM (IST)

नारी डेस्क: आजकल शहर हो या गांव, सड़कों और गलियों में आवारा कुत्तों का डर तेजी से बढ़ रहा है। बच्चों, महिलाओं और राहगीरों पर कुत्तों के अचानक हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई मामलों में कुत्तों के झुंड ने लोगों पर हमला किया है, जिससे गंभीर चोटें आई हैं और कुछ मामलों में मौत तक हो चुकी है।

आवारा कुत्तों का हमला क्यों है खतरनाक

आवारा कुत्ते के काटने से रेबीज जैसी जानलेवा बीमारी फैल सकती है। अगर समय पर इलाज न मिले, तो यह बीमारी जान भी ले सकती है। कई लोग कुत्ते के हल्का काटने या चाटने को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है।

PunjabKesari

हर नस्ल का कुत्ता खतरनाक नहीं होता

बोस्टन यूनिवर्सिटी के एफएम रेडियो स्टेशन WBUR से बातचीत में प्रोफेशनल डॉग ट्रेनर और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एनिमल बिहेवियर कंसल्टेंट्स (IAABC) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मार्जिए अलोंसो ने बताया कि कोई भी खास नस्ल दूसरी नस्ल से ज्यादा आक्रामक नहीं होती। असल में कुत्तों का व्यवहार उनकी स्थिति और माहौल पर निर्भर करता है।

झुंड में कुत्ते ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं

विशेषज्ञों के अनुसार, जो कुत्ते बहुत ज्यादा उत्तेजित होते हैं, चाहे वो शिकार के लिए हों या अपनी जगह की रक्षा के लिए, वे ज्यादा उछलते-कूदते और भौंकते हैं। खासकर जब कुत्ते झुंड में किसी का पीछा करते हैं, तो वे ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं।

कुत्ते हमला करें तो सबसे पहले शांत रहें

अगर कभी आवारा कुत्ते जोर-जोर से भौंकते हुए आपके पीछे आ जाएं, तो घबराएं नहीं और पैनिक न करें। डर के मारे भागने की गलती न करें, क्योंकि भागने से कुत्ते और ज्यादा हमला करने के लिए उकस जाते हैं। बेहतर है कि आप शांत रहें और वहीं खड़े हो जाएं।

PunjabKesari

भागने की बजाय कुत्ते का सामना करें

अक्सर देखा गया है कि लोग कुत्तों को देखकर डर के मारे भागने लगते हैं, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि शांत रहकर कुत्ते का सामना करना ज्यादा सुरक्षित होता है। अगर आपके हाथ में डंडा, छाता या कोई लंबी चीज हो, तो उसे कुत्ते और अपने बीच में रखें।

बाइक सवारों के लिए जरूरी सलाह

कई बार कुत्तों का झुंड बाइक के पीछे दौड़ने लगता है, जिससे बाइक सवार घबरा जाते हैं और हादसे का खतरा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में बाइक तुरंत रोक देना चाहिए। जैसे ही बाइक रुकती है, कुत्ते आमतौर पर पीछा करना बंद कर देते हैं।

कुत्ता काट ले या चाट ले तो क्या करें

अगर किसी कुत्ते ने आपको काट लिया है या सिर्फ चाट भी लिया है, तब भी रेबीज का खतरा हो सकता है। ऐसे में देरी न करें और तुरंत नजदीकी अस्पताल जाकर रेबीज का इंजेक्शन लगवाएं। इसे हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है।

टहलने जाते समय रखें ये सावधानी

अगर आप सुबह या शाम टहलने जाते हैं, तो अपने साथ एक डंडा जरूर रखें। इससे आप कुत्ते को डरा सकते हैं और अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। कुत्ते को डराने के लिए हवा में डंडा या कोई चीज हिलाएं, लेकिन उसे मारने की कोशिश न करें।

खाना होने पर क्या करें

अगर आपके पास खाने की कोई चीज है और कुत्ता आक्रामक हो रहा है, तो उस खाने को कुत्ते की तरफ फेंक दें। इससे उसका ध्यान आपसे हट सकता है और आपको वहां से निकलने का मौका मिल सकता है।

PunjabKesari

हमला करने पर जोर से आवाज लगाएं

अगर कोई कुत्ता आपकी तरफ झपटता है, तो उसे भगाने की बजाय जोर से आवाज लगाएं या मदद के लिए चिल्लाएं। तेज आवाज सुनकर कई बार कुत्ते पीछे हट जाते हैं और आसपास के लोग भी मदद के लिए आ सकते हैं।

समझदारी ही है सबसे बड़ा बचाव

आवारा कुत्तों से बचने के लिए डर नहीं, बल्कि समझदारी जरूरी है। सही समय पर सही कदम उठाकर आप खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static