कियारा आडवाणी ने छोड़ी Don  3, होने वाले बच्चे के लिए लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:27 AM (IST)

नारी डेस्क: कहते हैं जब बच्चा पेट में होता है तब से ही मां उसे लेकर कई सपने सजाने लगती है। ऐसे में वह नहीं चाहती थी उसके बच्चे को कोई नुकसान हो, बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने भी अपने होने वाले बच्चे के लिए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 'डॉन 3' की जगह मातृत्व को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। प्रंग्नेंसी के ऐलान के बाद वह इस फिल्म से हट गई हैं।

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है, ऐसे में कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी को देखते हुए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से बातचीत कर खुद को डॉन 3 से अलग कर लिया है। हालांकि अभी तक फिल्म के मेकर्स और ना की एक्ट्रेस की ओर से इस बात की घोषणा की गई है। सूत्रों के अनुसार कियारा काम से ब्रेक लेकर अपने जीवन के इस खूबसूरत दौर का आनंद लेना चाहती हैं।

PunjabKesari

कहा यह भी जा रहा है कि कियारा आडवाणी वॉर 2 और साउथ एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग को जरूर पूरा करेंगी।  पिछले साल फरहान अख्तर की फिल्म में अभिनेत्री के रूप में उनकी भूमिका की घोषणा की गई थी। हालांकि, इस साल की शुरुआत में अपनी गर्भावस्था की घोषणा करने के बाद, उन्होंने आपसी सहमति से टीम से अलग होने का फैसला किया है। उनके फैसले का निर्माताओं ने सम्मान किया, जो अब नई हीरोइन की तलाश में हैं।

PunjabKesari

इंडिया टुडे डिजिटल के साथ हाल ही में बातचीत में फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने पुष्टि की कि वे इस साल 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विक्रांत मैसी खलनायक की भूमिका निभाएंगे। उम्मीद है कि अब आडवाणी मातृत्व अवकाश के बाद मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगी। 33 वर्षीय अभिनेत्री ने कथित तौर पर 'धूम 4' में भी मुख्य भूमिका निभाई है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग 2026 में ही शुरू होने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static